भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच निदहास ट्राई टी-20 सीरीज के शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है. इस अहम टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. 30 साल के इस क्रिकेटर को साल की शुरुआत में ही उंगली में चोट लग गई थी. बांग्लादेश बोर्ड के अनुसार शाकिब को चोट जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में लगी थी.
अब तक शाकिब चोट से नहीं उबरे हैं और इसी वजह से उन्हें ट्राई सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इससे पहले शाकिब को टीम में इसलिए शामिल किया गया था, ताकि वह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
Bad news @BCBtigers fans
T20I captain and star all-rounder @Sah75official has been ruled out by a hand injuryhttps://t.co/QxlhSgy3oC pic.twitter.com/THOOwil2nG
— ICC (@ICC) March 3, 2018
शाकिब को डॉक्टरों ने और आराम करने की सलाह दी है. शाकिब चोट से परेशान जरूर हैं, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने का मौका नहीं गंवाया.
शाकिब ने पीएम शेख हसीना से मुलाकात की है. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ थीं. शाकिब ने यह खूबसूरत फोटो अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बांग्लादेश टीम की बात करें, तो शाकिब अल हसन की जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को जगह दी गई है. वहीं, महमुदुल्लाह को टीम का कप्तान बनाया गया है. लिटन घरेलू टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में थे. निदहास ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मार्च से होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा.