Shakib Al Hasan, IND vs BAN Test: बांग्लादेश टीम इस समय भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरा टेस्ट कानपुर में हुआ, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही बांग्लादेश के धाकड़ क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर भी खत्म हो गया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान किया था.
दरअसल, शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अपने देश यानी बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट खेलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा का वादा नहीं मिला है. ऐसे में कानपुर टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी हो सकता है.
मर्डर के आरोपी क्रिकेटर को कोहली ने दिया अनमोल गिफ्ट, वायरल हुआ फोटो
अमेरिका में बस सकते हैं शाकिब अल हसन
शाकिब के खिलाफ हत्या का आरोप लगा है. ऐसे में उन्हें अपने देश में गिरफ्तारी का डर और सुरक्षा की चिंता भी सता रही है. अब तक शाकिब को सुरक्षा का वादा नहीं मिला, ऐसे में वो अपने देश नहीं लौटने पर विचार कर रहे हैं. शाकिब कुछ दिन भारत में और फिर उसके बाद परिवार के साथ अमेरिका में बस सकते हैं.
पूरा मामला इस तरह समझें... हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है. उस दौरान विरोध प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत आकर रहने लगी हैं. शाकिब भी शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग से जुड़े हुए हैं. इस पार्टी से वे सांसद भी बने थे. बांग्लादेश में इस पार्टी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है.
शाकिब को नहीं मिली बोर्ड से सुरक्षा की गारंटी
शाकिब ने कानपुर टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्हें घर पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जैसे हालात हैं उस हिसाब से सुरक्षा चाहिए होगी. उनकी वापसी में मुश्किल हो सकती है. शाकिब की मंशा है कि वे अब बांग्लादेश में नहीं रहेंगे. वे परिवार के साथ अमेरिका में जाकर रहेंगे.
शाकिब की सुरक्षा की मांग पर बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ महमूद ने कहा था कि शाकिब की दो पहचान हैं. वे क्रिकेटर और राजनेता दोनों हैं. शाकिब क्रिकेटर को पर्याप्त सुरक्षा दी जा सकती है लेकिन लोगों को उनकी राजनीतिक पहचान से समस्या है. अगर लोग उनसे गुस्सा हैं तो फिर सुरक्षा का कहना मुश्किल है.
अपने देश में शाकिब के खिलाफ हत्या का आरोप
तख्तापलट के दौरान ही शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी एक प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी.
शाकिब के अलावा अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोग भी शामिल हैं. करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं. कथित तौर पर 5 अगस्त को रुबेल ने एडबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में हिस्सा लिया था. रैली के दौरान, किसी ने कथित तौर पर एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दीं. इसी दौरान रुबेल की मौत हो गई.
ऐसा है शाकिब का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
37 साल के दिग्गज शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट खेले और 37.78 की औसत से 4609 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में 246 विकेट निकाले. वे बांग्लादेश के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में रहे हैं. शाकिब ने 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में शाकिब के नाम पर 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं.
शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल में 2551 रन बनाए हैं और उन्होंने 149 विकेट भी चटकाए. शाकिब को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी अनुभव है. उन्होंने IPL में 71 मुकाबले खेले, जिसमें 793 रन बनाए और 63 विकेट भी लिए.