भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने की सूचना ICC को नहीं देने पर प्रतिबंध झेलने वाले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
शाकिब अल हसन की इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ हो गया. तीन मैचों की इस घरेलू सीरीज के लिए तमीम इकबाल की अगुवाई वाली टीम में तीन नए चेहरों शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और मेहदी हसन को भी जगह दी गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
प्रतिबंध लगने के बाद शाकिब के लिए यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा. उन्हें इससे पहले इस सीरीज के लिए चुने गए 24 सदस्यीय शुरुआती टीम में भी शामिल किया गया था.
बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान रह चुके 33 साल के शाकिब ने बीते साल नवंबर में बंगबंधु टी-20 कप घरेलू टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और रूबेल हुसैन की भी बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है.
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने ‘क्रिकबज’ को बताया, 'स्वाभाविक रूप से हम शाकिब अल हसन की टीम में वापसी से खुश हैं, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं और हम बहुत जल्द ही उनके सर्वश्रेष्ठ लय में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.'
बांग्लादेशी टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.