पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि मोहम्मद शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन में उनकी अहम भूमिका है.
शमी ने अब तक तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं और शुरुआत में ही उनके अच्छे स्पैल की बदौलत भारत वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में दबदबा कायम रखने में सफल रहा है. यूएई के कोच आकिब ने कहा, 'मेरी नजर में भारतीय गेंदबाजी क्रम में मोहम्मद शमी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. उसके पास अच्छे तेज गेंदबाज की सभी योग्यताएं हैं और वह भारतीय टीम के लिए काफी कीमती है. मैं युवा मोहित शर्मा से भी प्रभावित हूं और मुझे लगता है कि वह भविष्य में भारत के लिए अच्छा हथियार बन सकता है.'
आकिब ने कहा, 'तेज गेंदबाज में सबसे पहले स्पीड देखी जाती है और शमी में तेज गेंद फेंकने की क्षमता है. इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में लगातार वह जिस लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहा है, उससे भी अंतर पड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ उसने शानदार गेंदबाजी की.'
-इनपुट भाषा से