scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर्स के दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन तय लग रहा है. भारतीय टीम 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

Advertisement
X
जडेजा और शमी की टीम में वापसी लगभग पक्की
जडेजा और शमी की टीम में वापसी लगभग पक्की

Advertisement

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर्स के दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन तय लग रहा है. भारतीय टीम 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की मीटिंग दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में शनिवार शाम पांच बजे से होगी.

तीन अन्य खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
तीन अन्य खिलाड़ियों पर नजरें होंगी जिनमें फिट हो चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय भी हैं. विजय तमिलनाडु के लिए वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं और खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह पारी का आगाज भी कर सकते हैं. चयनकर्ता आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का चयन करेंगे हालांकि कम से कम 12 खिलाड़ी तो तय हैं.

Advertisement

जडेजा की छह महीने बाद वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 विकेट लेने के साथ 109 रन बनाने वाले जडेजा छह महीने बाद वनडे टीम में लौटेंगे. उन्हें आर अश्विन के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल पर तरजीह मिल सकती है. ईशांत शर्मा ने भी टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिन्हें एक साल बाद जगह मिल सकती है. ईशांत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चुना गया था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह बाहर रहे.

शमी पर होगी नजर
मोहम्मद शमी पर भी सभी की नजरें होंगी जिन्होंने वर्ल्ड कप के बाद घुटने का ऑपरेशन कराके विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है. अभी तक दो मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए शमी की वापसी से तेज आक्रमण मजबूत होगा. इस साल वर्ल्ड कप में शमी ने सबसे अधिक विकेट लिए लिहाजा अगले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के मद्देनजर उनका टीम में शामिल होना लगभग तय है.

 

तीसरे स्पिनर पर होगी चर्चा
शमी के अलावा उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा भी इस दौड़ में शामिल हैं. तीसरे स्पिनर को शामिल करने पर बहस हो सकती है और इसमें हरभजन सिंह, पटेल और अमित मिश्रा में मुकाबला होगा. हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5.30 की औसत से चार मैचों में छह विकेट लिए थे. टीम में ऑलराउंडर्स के अभाव में स्टुअर्ट बिन्नी को फिर मौका दिया जा सकता है.

Advertisement

 

बल्लेबाजी क्रम लगभग तय है जिसमें धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और धोनी का चुना जाना तय है. यदि 16 सदस्यीय टीम होती है तो गुरकीरत सिंह मान अतिरिक्त बल्लेबाज हो सकते हैं.

भारतीय टीम तीन सप्ताह के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. इस दौरे पर भारत एमसीजी, एससीजी, वाका, एडिलेड ओवल और गाबा पर मैच खेलेगा.

 

भारत का ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट कार्यक्रम

वनडे क्रिकेट सीरीज
12 जनवरी: पहला वनडे, पर्थ
15 जनवरी: दूसरा वनडे, ब्रिसबेन
17 जनवरी: तीसरा वनडे, मेलबर्न
20 जनवरी: चौथा वनडे, कैनबरा
23 जनवरी: पांचवां वनडे, सिडनी
टी20 क्रिकेट सीरीज
26 जनवरी: पहला टी20, एडिलेड
29 जनवरी: दूसरा टी20, मेलबर्न
31 जनवरी: तीसरा टी20, सिडनी

Advertisement
Advertisement