scorecardresearch
 

वर्ल्ड क्लास बॉलर बनने जा रहे हैं शमी और उमेशः शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी की भरपूर तारीफ की है. शोएब ने शमी के साथ ही यादव की भी भरपूर प्रशंसा की है. शोएब ने कहा है कि शमी और उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये दोनों विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर हैं.

Advertisement
X
Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी की भरपूर तारीफ की है. शोएब ने शमी के साथ ही यादव की भी भरपूर प्रशंसा की है. शोएब ने कहा है कि शमी और उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये दोनों विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी और उमेश यादव भारत की सफलता की कुंजी रहे हैं. इन दोनों तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अब तक वर्ल्ड कप के अपने पांचों मैच में विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहा है. इन दोनों ने अब तक कुल 19 विकेट लिए हैं.

अख्तर ने इसमें इन दोनों के योगदान की सराहना की. अख्तर ने कहा, ‘पांच मैचों में 50 विकेट बेहतरीन प्रदर्शन है. मैं इन सभी मैचों में शमी और उमेश के इस तरह के परिपक्व प्रदर्शन से खुश हूं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही उन्हें विश्वस्तरीय गेंदबाज के रूप में आंका जाएगा.’

शमी ने अब तक चार मैचों में 12 विकेट लिये हैं जबकि उमेश के नाम पर पांच मैचों में सात विकेट दर्ज हैं. अख्तर ने कहा कि इन दोनों को गेंदबाजी करते हुए देखने में मजा आता है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें इतनी खूबसूरत गेंदबाजी करते हुए और अपनी क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठाते हुए देखना अच्छा लगता है.’

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सलाह पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना रन अप छोटा किया और उनकी गेंदबाजी स्पीड बढ़ गई. कुछ दिन पहले ही शमी ने गेंदबाजी की लय वापस पाने के लिए इस पाकिस्तानी गेंदबाज को श्रेय दिया. वर्ल्ड कप में एक मैच में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाने वाले शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी की और इसी रन अप से गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे कई पूर्व गेंदबाजों ने बॉलिंग एक्शन बदलने की सलाह दी थी जो बहुत ही मुश्किल है. हालांकि शोएब भाई ने मुझे अपना रन-अप छोटा करने की सलाह दी. इसके बाद मैंने ऐसा ही किया और मुझे सफलता मिली.’

Advertisement
Advertisement