किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि मोहम्मद शमी आईपीएल के 12वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन को लालायित हैं, लेकिन उन्हें मैचों के बीच में पर्याप्त आराम दिया जाएगा. विश्व कप 30 मई से शुरू होने वाला है, इसी वजह से आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि खिलाड़ी खुद अपना कार्यभार प्रबंधन करेंगे.
मोहम्मद शमी ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभाल सकते हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कोच हेसन ने कहा ,‘मैंने केएल राहुल और मोहम्मद शमी से बात की है. वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें मैचों के बीच आराम देंगे.’
THIS. IS. #SaddaSquad 😍#SaddaPunjab pic.twitter.com/8YlOSUP9pF
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) March 19, 2019
हेसन ने कहा,‘यदि वे आईपीएल में मैचों के बीच थकान महसूस करते हैं, तो उन्हें आराम मिलेगा. उन्हें अतिरिक्त अभ्यास या आराम की जरूरत होगी, तो हम देंगे. हमें देखना भी होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, लेकिन वे अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं .’
Dekho, vo aa gaya ❤#SaddaPunjab @henrygayle pic.twitter.com/pCpGYmO1PV
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) March 20, 2019
पंजाब के लिए एक समस्या विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है, क्योंकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अफगानिस्तान के मुजीब जादरान का अपने अपने देश की टीमों में चुना जाना तय है.
हेसन ने कहा,‘उपलब्धता का मसला होगा, लेकिन हमें उतना असर नहीं पड़ेगा. अफगानिस्तान के खिलाड़ी ग्रुप चरण में बाद में आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी प्लेऑफ में आएंगे. ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड फाइनल भी है, लेकिन हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं.’