scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड टीम के कोच से इस्तीफा देंगे शेन बॉन्ड, मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड वर्ल्ड कप के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे. बॉन्ड इस साल आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement
X
शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड वर्ल्ड कप के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे. बॉन्ड इस साल आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की टीम में बतौर सपोर्ट स्टाफ रिकी पोटिंग, जोंटी रोड्स और रॉबिन सिंह भी जुड़े हैं. बॉन्ड आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए एक सीजन में (साल 2010) खेल चुके हैं.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख लिंडसे क्रोकर ने बताया कि बॉन्ड नेशनल टीम के गेंदबाजी कोच के लिए सेवा विस्तार नहीं चाहते हैं. क्रोकर के मुताबिक वो बॉन्ड से रिश्ता टूटने से निराश हैं.

बॉन्ड ने अक्टूबर 2012 में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement
Advertisement