scorecardresearch
 

Team India, Test Captaincy: वॉर्न ने इस प्लेयर को बताया भविष्य का कप्तान, पंत को दी ये अहम सलाह 

विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. इसे लेकर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
Shane Warne (getty)
Shane Warne (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया को नए टेस्ट कप्तान की तलाश 
  • इस महीने विराट कोहली ने छोड़ दी थी कप्तानी 

Team India, Test Captaincy: विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. इसे लेकर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम सामने आ रहे हैं. भारतीय टीम को अगला टेस्ट मैच लगभग एक महीने बाद खेलना है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास फैसला लेने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है.

Advertisement

अब ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न ने भी कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शेन वॉर्न का कहना है कि फिलहाल रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी सौंपनी चाहिए, लेकिन बुमराह को उप-कप्तान बनाकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है. वॉर्न किसी विकेटकीपर को कप्तानी बनाने के पक्ष में नहीं हैं.

....बुमराह भविष्य के कप्तान

शेन वॉर्न ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ' भारत बहुत खुशकिस्मत है कि उसके पास इतने सारे अलग-अलग विकल्प और लोग हैं, जो टीम की कप्तानी कर सकते हैं. मेरे लिए जसप्रीत बुमराह ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित अगले कुछ सालों के लिए कप्तान और बुमराह डिप्टी के रूप में रह सकते हैं. बतौर कप्तान मुझे विकेटकीपर पसंद नहीं है.  मुझे लगता है कि एक विकेटकीपर एक अच्छा उप-कप्तान और डिप्टी बन सकता है, कभी कप्तान नहीं. मैं इसे अपने नजरिए से देखता हूं,लेकिन भारत के पास बहुत सारे विकल्प हैं.'

Advertisement

वॉर्न ने कहा, 'रहाणे शानदार होंगे लेकिन हाल ही में उनकी फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई है. हमने देखा कि पिछले सीजन में विराट के स्वदेश जाने पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में क्या शानदार काम किया था. हम जानते हैं कि वह टेस्ट फॉर्मेट में शानदार काम कर सकते हैं. उन्हें बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह रन बना रहे हैं.'

पंत को नेचुरल गेम खेलते रहना चाहिए

वॉर्न ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, 'वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. वह जिस तरह से खेलते हैं, उन्हें वैसे ही खेलने दें. मैं ऋषभ पंत से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उन्हें हर समय खुद से पूछने की जरूरत है कि टीम के लिए वह क्या कर सकते हैं. वह खुद से यह सवाल पूछते हैं और वह सही तरीके से खेलेंगे.  देखिए, मुझे उम्मीद है कि ऋषभ पंत को कोई नहीं बदलेगा. जैसा आप खेलते हैं वैसा ही खेलें क्योंकि उनका खेल रोमांचक एवं देखने में बहुत अच्छा है. मैं उससे प्यार करता हूं.'



 

Advertisement
Advertisement