आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होना है. दोनों ही टीमें इस मैच से पहले प्रैक्टिस में जी जान से जुटी हुई हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी भी कंगारुओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न भी वहां नजर आए.
वॉर्न ने नेट पर गेंदबाजी भी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी गेंद पर प्रैक्टिस की. इतना ही नहीं उसके बाद शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में भी गए. माना जा रहा है कि वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय टीम के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद कर रहे हैं.
मंगलवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा था कि अगर एससीजी के विकेट के धीमा होने की खबरें सही साबित होती हैं तो भारत के स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था, 'मैंने अब तक पिच नहीं देखी है लेकिन अगर मैंने जो खबरें पढ़ी हैं उन पर गौर किया जाए तो मुझे लगता है कि यह धीमा विकेट होगा. हमने देखा कि पिछले मैच में यह काफी धीमा था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता. इसमें थोड़ा कम उछाल हो सकता है और विकेट धीमा हो सकता है और ऐसे में धीमे गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं जो भारत के पक्ष में हो सकता है.'
अब वॉर्न की गेंदबाजी पर प्रैक्टिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कितने काम आती है ये तो गुरुवार को होने वाले मैच में ही पता चलेगा.