scorecardresearch
 

वॉर्न को क्लीनचिट, तो किसने मारा था पोर्न स्टार को मुक्का?

31 साल की वलेरी फॉक्स ने शनिवार तड़के आंख में चोट की तस्वीर पोस्ट की थी.

Advertisement
X
शेन वॉर्न और मॉडल
शेन वॉर्न और मॉडल

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न को मारपीट मामले में क्लीनचिट मिल गई है. पिछले दिनों एक पोर्न स्टार ने वॉर्न पर मुक्का जड़ने का आरोप लगाया था. क्लीनचिट मिलने के बाद वॉर्न ने कहा कि वह मारपीट का आरोपी बनाए जाने से स्तब्ध थे.

पुलिस ने बताया कि 48 साल के वॉर्न से पूछताछ की गई, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. वॉर्न ने बयान में कहा, 'मीडिया में आ रही इन खबरों को पढ़कर मैं स्तब्ध था, जिसमें मारपीट के झूठे आरोप लगाए गए थे.' उन्होंने कहा, मैंने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया और अब उनके पास सीसीटीवी देखने और गवाहों से बात करने का मौका होगा.'

वॉर्न ने कहा, 'पुलिस ने पुष्टि की है कि मुझे आरोपों से मुक्त किया गया है और आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी. यह मामला अब खत्म हो गया.' 31 साल की वलेरी फॉक्स ने शनिवार तड़के आंख में चोट की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था- 'गर्व का अहसास कर रहे हो ?  महिला पर हाथ उठाकर?  नीच हो तुम.'

Advertisement

 Proud of yourself? Hitting a woman? Vile creature. pic.twitter.com/RRnn3Ycfjp

Advertisement
Advertisement