scorecardresearch
 

Shane Warne Death: 'शेन वॉर्न की मौत की खबर परिवार को बताना आसान नहीं था', मैनेजर ने बताया

शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. थाईलैंड में शुक्रवार को संदिग्ध हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ. शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स इर्स्कीन ने इसकी जानकारी परिवार को दी...

Advertisement
X
Shane Warne and Wife (Twitter)
Shane Warne and Wife (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन
  • थाईलैंड में हार्ट अटैक से हुई मृत्यु

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड और स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान शुक्रवार को संदिग्ध हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है. इस दौरान वॉर्न के साथ उनके तीन दोस्त मौजूद थे.

Advertisement

शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स इर्स्कीन (James Erskine) ने फॉक्स क्रिकेट से कहा कि उस रात हमारे ही एक साथी एंड्र्यू नियोफिटो (Andrew Neophitou) का फोन आया था. वॉर्न तीन महीने की छुट्टी पर गया था. वह चाहता था कि पूरे एक साल आराम से छुट्टी की तरह बिताए, लेकिन मैंने कहा कि आपके पास सिर्फ तीन महीने ही छुट्टी का समय है. 

वॉर्न को 20 मिनट का रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचाया

इर्स्कीन ने कहा, वॉर्न को उस दिन 5 बजे ड्रिंक के लिए जाना था. नियोफिटो ने उनका दरवाजा सवा पांच बजे खटखटाया था, क्योंकि वॉर्न हमेशा सभी काम समय पर ही करते थे. जवाब नहीं मिलने पर उसे कुछ गड़बड़ी महसूस हुई. अचानक उसने पास आकर CPR देना शुरू कर दिया और 20 मिनट तक किया. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई और 20 मिनट का रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचे. इसके 45 मिनट बाद मुझे फोन आया और बताया कि उनकी मौत हो चुकी है.

Advertisement

Shane Warne Death: IPL में पहली नीलामी शेन वॉर्न की लगी, पहला खिताब भी जीता, जानिए पहली टीम राजस्थान रॉयल्स ने क्या कहा 

यह दुखद खबर वॉर्न के परिवार को देनी थी

मैनेजर ने कहा कि अब उन्हें यह दुखद खबर वॉर्न के परिवार को देनी थी, जो एक बेहद ही मुश्किल काम था. ऐसे हालात में हमेशा होता है कि आपको मदद नहीं मिलती. मैंने वॉर्न के पिता कीथ (Keith Warne) को फोन किया. वह वॉर्न के तीनों बच्चों को देखने पहुंचे थे और दो बेटों ब्रूक और जैक्शन से बात कर रहे थे.

वॉर्न की पत्नी सिमोन की दी सबसे पहले खबर

इर्स्कीन ने कहा कि इसी दौरान वॉर्न की पूर्व पत्नी और तीनों बेटों की मां सिमोन भी पहुंची हुई थी. वह अपने छोटे बेटे समर को लेने गई थीं. तब मैंने सिमोन से फोन पर बात की और उनसे कहा कि आप इस मामले को बेहतर तरीके से समझ सकती हो और समझा भी सकती है. घर में सभी को बता दीजिए की शेन अब नहीं रहे. मैनेजर ने कहा कि कोई नहीं सोच सकता था कि वॉर्न 52 साल की इतनी कम उम्र में छोड़कर चला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement