Shane Warne and Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए एक बार फिर भावुक हो गए. बीते 4 मार्च को थाईलैंड के कोह समुई में शेन वॉर्न का निधन हो गया था. 52 वर्षीय वॉर्न के मौत के पीछे की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है.
पोंटिंग आईसीसी रिव्यू पर इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर एवं प्रेजेंटर ईसा गुहा के साथ बातचीत के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. पोंटिंग ने कहा, 'जैसा कि मैंने पिछले कुछ दिनों में उन बहुत से लोगों से कहा है जिनसे मैं बात कर रहा हूं, मैं उससे कितना प्यार करता हूं, ये मैं समझता हूं. मैंने उससे ऐसा नहीं कहा. काश मैं उससे ये बात कहा होता.'
वॉर्न एक टीचर के समान थे
पोंटिंग ने बताया, 'वह अपनी कमेंट्री के माध्यम से एक शिक्षक थे और मैंने पिछले 24 घंटों में उनके साथ काम करने वाले सभी स्पिनरों की सैकड़ों तस्वीरें देखी हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ को शुरुआती दिनों में की मदद की और राशिद खान ने उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश की. जरा सोचिए कि उनके बीच क्या बातचीत हुई होगी. इसलिए मुझे लगता है कि अब यह मेरे ऊपर है कि जब भी मुझे दुनिया को यह बताने का मौका मिले कि वह कैसा है और कुछ चीजें जो मैंने उससे सीखी हैं, उसे साझा करूं.'
इस खबर पर अब भी विश्वास करना मुश्किल
पोंटिंग ने बताया कि जब उन्हें अपनी पत्नी से वॉर्न की मौत की खबर मिली तो वह कितने सदमे में थे. पोंटिंग कहते हैं, 'मैं जल्दी उठा था और मैं बच्चों को नेटबॉल में जाने के लिए तैयार कर रहा था. रियाना (पोंटिंग की पत्नी) ने अपना फोन देखा और मुझे वॉर्न के बारे में खबर बताई. मैंने उसे देखने के लिए उसके हाथ से फोन पकड़ा. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह खबर सच है, यह अब भी वैसा ही है.'
यह मेरे लिए इतना अविश्वसनीय था कि मैं वास्तव में बोल नहीं सकता था और हर बार मैंने उसके और हमारे अनुभवों एवं हमारी यात्रा के बारे में सोचा. मेरे पास शब्दों की कमी थी. आज भी जब मैं टीवी पर श्रृद्धांजलि देखता हूं और उनकी आवाज सुनता हूं तो टीवी बंद कर देता हूं. पिछले दो दिन कठिन रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता मिली है कि किन बातों पर और ध्यान देने की जरूरत है.'
काफी शानदार रहा शेन वॉर्न का करियर
शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वॉर्न 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर आठ विकेट रहा. एक टेस्ट पारी में उन्होंने 37 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. साथ ही दस मौकों पर उन्होंने टेस्ट मैच मे 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.