scorecardresearch
 

Shane Warne Death: शेन वॉर्न ने की हुई थी मसाज की बुकिंग, CCTV फुटेज में रिजॉर्ट से निकलती दिखीं महिलाएं

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की मौत के बाद जांच जारी है. थाईलैंड पुलिस को अब उस रिजॉर्ट की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जहां पर शेन वॉर्न का निधन हुआ था.

Advertisement
X
Shane Warne CCTV Footage
Shane Warne CCTV Footage
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न की मौत से जुड़ा नया अपडेट आया सामने
  • रिजॉर्ट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न के निधन (Shane Warne Death) के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह दावा किया गया कि यह मौत नैचुरल है और किसी भी तरह की कोई संदिग्धता नहीं है. इस बीच अब अलग-अलग चीज़ें सामने आ रही हैं. शेन वॉर्न थाईलैंड के जिस रिजॉर्ट में रुके हुए थे, वहां की सीसीटीवी फुटेज से मालूम पड़ा है कि शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए चार थाई महिलाएं तब रिजॉर्ट में आई थीं. लेकिन तबतक शेन वॉर्न के निधन की बात सामने आ गई थी. 

Advertisement

dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को शेन वॉर्न (Shane Warne) को फुटमसाज देने के लिए जाना था, लेकिन जब उसने कमरे का गेट खटखटाया तब किसी ने दरवाजा नहीं खोला था. शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड के सामुजान विला में हुआ था, जहां पर वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे. 

विला के रूम में हुई थी शेन वॉर्न की मौत (फोटो: डेलीमेल)

थाईलैंड पुलिस को जो CCTV फुटेज मिली है, उसमें दिखाया गया है कि चार महिलाएं वहां से निकल रही हैं. ये शेन वॉर्न के शव मिलने से चंद मिनट पहले ही हुआ था. इन्हीं चार में से एक महिला के अनुसार, उनकी पांच बजे की बुकिंग थी, जिसमें उन्हें मसाज, फुटमसाज और नेल ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया था. 

'शेन वॉर्न ने नहीं दिया था कोई जवाब'

Advertisement

महिला के मुताबिक, जब वह शेन वॉर्न के कमरे के पास पहुंची तो कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद महिला ने अपनी बॉस को मैसेज कर बताया कि शेन वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ देर बाद ही शेन वॉर्न के निधन की बात सामने आई थी. जब उनका दरवाजा नहीं खिला, तो दोस्तों ने रुम को खोला.

शेन वॉर्न को वहां पर अचेत अवस्था में पाया गया था, जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई. साथियों ने ही शेन वॉर्न को सीपीआर दिया, जब एम्बुलेंस आई तब अस्पताल की ओर गए लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. महिलाओं के मुताबिक, उन्हें शेन वॉर्न और उनके दोस्तों के ग्रुप को मसाज देने के लिए बुक किया गया था, लेकिन वॉर्न अपने कमरे से बाहर ही नहीं आए थे. 

क्लिक करें: शेन वॉर्न की एम्बुलेंस के पास दिखी जर्मन महिला कौन? थाईलैंड पुलिस कर रही जांच 

'महिलाओं ने ही आखिरी बार देखा था जिंदा'

डेलीमेल के मुताबिक, रिजॉर्ट की सीसीटीवी फुटेज जो सामने आई हैं जो वह दोपहर 2 बजे के आसपास की हैं. मसाज करने पहुंची चार महिलाओं में से दो महिलाएं शेन वॉर्न के कमरे में भी गई थीं. पुलिस का मानना है कि यही दो महिलाएं हैं, जिन्होंने शेन वॉर्न को आखिरी बार जिंदा देखा था. 

शेन वॉर्न की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस ने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक शेन वॉर्न का निधन शाम करीब 5.15 बजे हुआ था. उन्हें हार्ट अटैक आया, कमरे में ऐसी कुछ चीज़ नहीं मिली जो इस बात का इशारा करे कि शेन वॉर्न की मौत में कुछ गड़बड़ी हुई है. शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी इस बात का इशारा करती है कि उनकी मौत हार्टअटैक से ही हुई थी और किसी तरह की अन्य गड़बड़ी नहीं हुई है. 

Advertisement

थाईलैंड पुलिस के चीफ ने सीसीटीवी फुटेज आने के बाद कहा है कि शेन वॉर्न ने महिलाओं को मसाज के लिए बुलाया था, लेकिन इसका उनकी मौत से कुछ भी लेना-देना नहीं है. पुलिस ने इससे पहले बयान में कहा था कि शेन वॉर्न के कमरे से खून के धब्बे भी मिले थे, जो कि सीपीआर देने की वजह से आए हुए थे.

आपको बता दें कि 52 साल के शेन वॉर्न अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड में गए हुए थे. छुट्टियों के दूसरे दिन ही शेन वॉर्न के निधन की खबर सामने आ गई थी, जिसके बाद से ही खेल जगत शोक में था. 

 

Advertisement
Advertisement