Shane Warne: हालिया सालों में टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के बाद कई फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की गुणवत्ता में गिरावट आई है. यह प्रमुख धारणा बन गई है कि आजकल बल्लेबाज साउंड तकनीक पर ज्यादा जोर नहीं देते हैं. साथ ही, लाल गेंद से निपटना किसी भी स्थिति में आसान नहीं होता है.
हालांकि, अभी भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस चुनौती का बखूबी सामना किया है. अब ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा समय के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों के नामों का खुलासा किया है. जहां तक वार्न के टॉप-5 की बात है, तो उनके हमवतन स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज स्मिथ क्रिकेट के इस प्रारूप में किसी रन-मशीन से कम नहीं हैं. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी रन बनाए हैं.
वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मैं स्टीव स्मिथ को टॉप पर रखूंगा मुझे लगता है कि सभी परिस्थितियों में एवं सभी गेंदबाजों के खिलाफ वह शानदार रहे हैं.' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है. इस साल रूट ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगाए हैं.
जहां रूट ने इस साल भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार तीन शतक जमाए, वहीं श्रीलंका और भारतीय धरती पर भी दोहरे शतक जड़े. ये आंकड़े उनकी क्षमताओं को बयां करते हैं. रूट के बाद वॉर्न की एलीट सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कप्तानों में एक विलियमसन ने बड़ी पारियां खेलकर कीवी टीम को कई शानदार जीत दर्ज करने में मदद की है.
विलियमसन ने इस साल जून में न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले खिताब तक पहुंचाया. भारत के विराट कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. वार्न ने यह भी स्वीकार किया कि विराट कोहली के फॉर्म में हालिया दिनों में गिरावट आई है, लेकिन वह अभी भी शीर्ष पांच में जगह बनाने के लिए काफी अच्छे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के शीर्ष पांच में मार्नस लाबुशेन को भी जगह मिली है.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. लाबुशेन लंबे समय तक क्रीज पर रहने के साथ-साथ आक्रामक शॉट भी खेल सकते हैं. 19 टेस्ट में लगभग 2000 रनों की उनकी संख्या भी उनकी क्षमताओं के बारे में बताती है. यह युवा खिलाड़ी वर्तमान में टॉप- टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है.
वॉन के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज:
1. स्टीव स्मिथ
2. जो रूट
3. केन विलियमसन
4. विराट कोहली
5. मार्नस लाबुशेन