कंगारूओं के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट झटक कर कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है. पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी कुलदीप की सराहना की है. वॉर्न ने कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'वह धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप की शानदार बोलिंग देखकर बहुत खुश हैं.'
Always happy to help out any young spinner from any country. Long live the wrist spinners, Kuldeep was very impressive @ProCricketLive 👍 https://t.co/p26XyQAC7d
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 26, 2017
वॉर्न के ट्वीट को आईसीसी ने भी रिट्वीट किया है.
.@ShaneWarne's tips came in handy for Kuldeep Yadav today! #IndvAus pic.twitter.com/uZVa3L5JKY
— ICC (@ICC) March 25, 2017
धर्मशाला टेस्ट में पहले दिन के खेल के बाद कुलदीप ने बताया था कि इस मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज से मिली टिप्स से बोलिंग करने में काफी मदद मिली. कुलदीप ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को उन्होंने वॉर्न द्वारा मिली टिप्स से आउट किया था. इस पर वॉर्न ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई. शेन वॉर्न ने लिखा कि वह किसी देश के युवा स्पिनर को सिखाने के लिए तैयार हैं. रिस्ट स्पिनर्स का बोलबाला हो, कुलदीप ने शानदार खेल दिखाया.
.@imkuldeep18 has the #gameface on. Basking in glory at the moment #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/zAzMNgCpkN
— BCCI (@BCCI) March 26, 2017
मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप ने कहा था, 'क्या आपने मेरे पहले विकेट को देखा था, वह चाइनामैन बॉल नहीं थी, वह फ्लिपर बॉल था, जो मैंने शेन वॉर्न से सीखी थी. ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से मिली सीख को उन्हीं के बल्लेबाजों पर अप्लाई करने से मजा आया.' इस युवा गेंदबाज ने बताया कि बचपन से ही शेन वॉर्न उनके आदर्श हैं. वह आज भी वॉर्न के बोलिंग विडियो देखते हैं और जब खुद वॉर्न से मिलकर उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे, तो यह सपना सच होने जैसा था.
कुलदीप ने इच्छा जताई थी कि वह वॉर्न से आगे भी सीखना चाहते हैं और उन्होंने उनसे आगे भी मिलने का वादा किया है. इसके बाद वॉर्न ने अपना ट्वीट कर यह जता दिया है कि वह किसी भी देश के युवा खिलाड़ी को सीखाने के लिए तैयार हैं. कुलदीप वॉर्न के सिखाई बोलिंग का प्रयोग उन्हीं की टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें सिखाने से पीछे नहीं हटेंगे. कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं