scorecardresearch
 

Ashes Series, Australia New Captain: ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान कौन..? शेन वॉर्न बोले- इस ‘पोस्टर ब्वॉय’ को दो जिम्मेदारी

... एक महिला सहकर्मी को 2017 में अश्लील मैसेज भेजने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जांच के बीच टिम पेन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है.

Advertisement
X
Shane Warne (Getty)
Shane Warne (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्न ने कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया
  • 'कमिंस को एशेज सीरीज से पहले कप्तान बनाया जाना चाहिए'

Ashes Series, Australia New Captain: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है. महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है कि यह तेज गेंदबाज टिम पेन से यह जिम्मेदारी ले.

Advertisement

एक महिला सहकर्मी को 2017 में अश्लील मैसेज भेजने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जांच के बीच पेन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. वॉर्न का मानना है कि मौजूदा उपकप्तान कमिंस को एशेज सीरीज से पहले कप्तान बनाया जाना चाहिए. 

52 साल के शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के ‘द डेली टेलीग्राफ’से कहा, ‘मेरा मानना है कि पैट कमिंस को कप्तान बनाने का यह सही समय है. पेन के इस्तीफे से पहले ही मैंने यह सोचा था.’

34 टेस्ट में चटकाए हैं 164 विकेट

28  साल के कमिंस ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट खेला था. उन्होने अब तक 34 टेस्ट में 164 विकेट चटकाए हैं. वॉर्न ने कहा, ‘इस पोस्टर ब्वॉय से दुनिया भर में लोग प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं. पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाना चाहिए. मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस या एलेक्स कारी को पेन की जगह टेस्ट टीम में रखना चाहिए.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इंगलिस विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद है. वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले सत्र में तीन शतक बना चुका है.’

Pat Cummins (Getty)

'टिम पेन के खिलाफ टिप्पणी बंद करें'

उन्होंने पेन के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह भी इंसान हैं और एक घटना के आधार पर उसका आकलन नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ, वह दुखद है. मुझे उनके लिए और उनके परिवार के लिए बुरा लग रहा है. मैं इस घटना के आधार पर उसका आकलन नहीं करूंगा. सार्वजनिक जीवन में होने का यह मतलब नहीं कि वह गलती नहीं करेगा. खिलाड़ी भी इंसान है और उनके भी जज्बात होते हैं. टीका टिप्पणी करना बंद करें, यह हमारा काम नहीं है.’

Advertisement
Advertisement