Shane Warne: महान स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वॉर्न के असामयिक निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. हार्ट अटैक की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने हालिया समय में दुनिया को अलविदा कहा है.
शुक्रवार ( 4 मार्च) को ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर रोडनी मार्श का भी निधन हो गय था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट के जरिए रोडनी मार्श के निधन की जानकारी दी थी . मार्श को कुछ ही दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी था. 74 साल के रोडनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे.
पिछले साल डीन जोन्स का हुआ था निधन
सितंबर 2020 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया था. जोन्स स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और मुंबई के फाइव स्टार होटल में बायो बबल में रह रहे थे. जोन्स भारतीय मीडिया में लोकप्रिय रहे. उनके कई शो बेहद मशहूर रहे थे. वह अपने सटीक विचारों के लिए जाने जाते थे. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (1984-1994) 10 साल का रहा.
डीन जोन्स ने 52 टेस्ट और 164 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3631 रन बनाए थे, जिसमें उनके 11 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 44.61 के एवरेज से 6068 रन बनाए. उन्होंने 7 शतकों के अलावा 46 अर्धशतक जड़े थे.
वॉर्न का करियर रहा काफी शानदार
शेन वॉर्न ने करियर की शुरुआत जनवरी 1992 में सिडनी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ की थी, जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कीर्तिमान स्थापित करते गए. शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला. शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर आठ विकेट रहा.
वहीं वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 का रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर ने एक बार पांच विकेट चटकाए थे. वहीं 12 मौकों पर उन्होंने चार विकेट हॉल हासिल किया था. 1999 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिताबी जीत में शानदार प्रदर्शन किया था.