scorecardresearch
 

स्मिथ-वॉर्नर को जरूरत से ज्यादा कड़ी सजा दी गई: शेन वॉर्न

शेन वॉर्न ने कहा, इस मामले में जिस तरह की प्रतिक्रिया हो रही है, उसने इस मामले को इसकी प्रकृति की तुलना में अधिक गंभीर बना दिया है.

Advertisement
X
शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने बुधवार को बॉल टेंपरिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे 12 महीने के बैन और केमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगे नौ महीने के बैन पर सवाल उठाते हुए इसे 'अपराध की तुलना में अधिक कड़ा दंड' बताया.

वॉर्न ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लिए गए फैसले के बाद अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस प्रतिबंध पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इस पर सवाल उठाया.

वॉर्न ने कहा, 'मैं हर ऑस्ट्रेलियाई और क्रिकेट प्रशंसक की तरह ही केपटाउन में हुई बॉल टेंपरिंग की घटना से काफी निराश हूं. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम योजना बनाकर शामिल होना और भी शर्मनाक बात है. इसे आप किसी भी तरह से नकार नहीं सकते, लेकिन इस अपराध के लिए दी गई सजा बेहद कड़ी है.'

Advertisement

बगैर वॉर्नर-स्मिथ कमजोर होगी ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास होगा मौका

उन्होंने लिखा कि इस मामले में जिस तरह की प्रतिक्रिया हो रही है, उसने इस मामले को इसकी प्रकृति की तुलना में अधिक गंभीर बना दिया है और हम वहां पहुंच गए हैं जहां शायद अपराध की तुलना में दंड कहीं अधिक कड़ा हो गया है.

शेन वॉर्न ने कहा, 'मैं अब भी सोच रहा हूं कि सजा क्या होना चाहिए. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर उन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है, तो ये सजा अधिक है.'

बॉल टेंपरिंग: एक साल बाद खत्म हो जाएगा वॉर्नर पर बैन, पर कभी नहीं बन पाएंगे कैप्टन

वॉर्न ने लिखा है, 'इस मामले में अपनी भावनाओं से हटकर सोचें. हम सब गुस्से में और शर्मसार महसूस कर रहे हैं, लेकिन आपको किसी के करियर को तब तक बर्बाद नहीं करना चाहिए, जब तक वे वाकई उसके हकदार न हों. उनकी ओर से की गई हरकत गलत थी और इसके खिलाफ उन्हें दंड मिलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि एक साल का प्रतिबंध इसका जवाब है.'

उन्होंने कहा, 'अगर मेरी नजर में देखा जाए, तो इन खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट मैच से प्रतिबंधित करना, बड़ा जुर्माना लगाना और कप्तान तथा उप-कप्तान के पद से हटा देना पर्याप्त दंड है.'

Advertisement
Advertisement