क्रिकेट के मैदान पर कलाई के सबसे बड़े जादूगर शेन वॉर्न के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो की बाढ़ आ गई है. 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न ने थाईलैंड में अपनी अंतिम सांस ली, जिसके बाद क्रिकेट जगत को बड़ा सदमा लगा. शेन वॉर्न को लेकर लगातार लोगों के संदेश आ रहे हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेन वॉर्न के शानदार खेल का एक नज़ारा देखने को मिल रहा है. (Best Of Shane Warne)
एशेज़ में जब वॉर्न ने कहकर मारा छक्का
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2005 की ऐतिहासिक एशेज़ का एक किस्सा सुर्खियों में है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन ओ जब शेन वॉर्न बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त इंग्लैंड के लीजेंड एंड्र्यू स्ट्रॉस पास में ही फील्डिंग कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 146 पर सात विकेट था.
एश्ले जाइल्स बॉलिंग करने आए और वॉर्न के पास में खड़े एंड्र्यू स्ट्रॉस ने उन्हें स्लेज करना शुरू किया. स्ट्रॉस बार-बार चिल्ला रहे थे कि वॉर्न घबराएं हुए हैं.
2005 #Ashes Edgbaston, ~4 overs left on Day 3.
— CricVestigate (@CricVestigate) October 20, 2020
Australia 146-7 (Target 282), @ShaneWarne on 4* (19).
Then this chat happens with Andrew Strauss.
SIX
SIX
From Allan Border's early influence, Warne has often used these 1-on-1 CONTESTS to elevate his game when it really counted. pic.twitter.com/GIsgfxJGEn
शेन वॉर्न ने तुरंत जवाब दिया कि यहां एक ही इंसान घबराया हुआ लग रहा है, वो सिर्फ आप ही हैं. इसकी अगली बॉल पर जब स्ट्रॉस ने फिर कुछ कहा तब शेन वॉर्न ने जवाब दिया कि अगर अब मुंह से एक भी शब्द निकला, तो मैं छक्का मार दूंगा.
एंड्र्यू स्ट्रॉस ने तुरंत फिर से वही बात दोहराई और कहा कि शेन वॉर्न घबराएं हुए हैं. जाइल्स की अगली ही बॉल पर शेन वॉर्न ने छक्का जड़ दिया और स्ट्रॉस की ओर मुड़कर कहा कि अब फिर यही बात बोलना.
जब लाइव टीवी पर बताया- कैसे मैक्कुलम को आउट करेंगे
शेन वॉर्न का जलवा सिर्फ इतना ही नहीं है, बिग बैश लीग के दौरान जब वह एक मैच में बॉलिंग कर रहे थे. तब कमेंटेटर्स के साथ वह माइक पर थे, बॉलिंग करते वक्त लगातार बता रहे थे कि वह अब किस तरह बॉल डालेंगे और फिर विकेट मिलेगा. तब ब्रैंडन मैक्कुलम बैटिंग कर रहे थे और शेन वॉर्न ने माइक पर कहा, अब ब्रैंडन स्वीप के लिए जाएंगे और मैं स्लाइड-इन करने की कोशिश करूंगा. इसी बॉल पर ब्रैंडन मैक्कुलम क्लीन बोल्ड हुए.
Shane Warne tells TV Viewers how he’s going to bowl Brendon McCullum - and then does it. pic.twitter.com/9Z9vicUM9i
— Tom Doyle (@doule_tom) March 4, 2022