scorecardresearch
 

शेन वॉर्न ने टेनिस प्लेयर निक किर्गियोस से की भावुक अपील

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने देश के युवा टेनिस स्टार निक किर्गियोस को एक खुली चिट्ठी लिखकर अपना टैलेंट बर्बाद ना करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
निक किर्गियोस
निक किर्गियोस

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने देश के युवा टेनिस स्टार निक किर्गियोस को एक खुली चिट्ठी लिखकर अपना टैलेंट बर्बाद ना करने की सलाह दी है.

Advertisement

टेनिस के बिगड़ैल बच्चे हैं किर्गियोस
गौरतलब है कि बीते एक साल के दौरान की गई हरकतों के चलते किर्गियोस को टेनिस के बिगड़ैग बच्चे की संज्ञा दी जा रही है. आपको बता दें कि किर्गियोस ने एक मैच के दौरान टेनिस प्लेयर स्टन वावरिंका पर उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर छींटाकशी की थी. जिसके लिए एटीपी ने उनपर 28 दिनों के प्रतिबंध के साथ ही 16,200 ब्रिटिश पौंड का जुर्माना भी लगाया था.

वॉर्न ने फेसबुक पर लिखी चिट्ठी
वॉर्न जो कि खुद भी विवादित व्यक्ति रहे हैं. ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें ऐसी हरकतों से बचना चाहिए. वॉर्न ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'हम सब जानते हैं कि तुम अभी सिर्फ 20 साल के हो और अभी तुम्हें बहुत कुछ सीखना है. लेकिन प्लीज अपना टैलेंट बर्बाद मत करो. पूरी दुनिया के लोग, खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के लोग तुम्हारा सम्मान करना चाहते हैं.' वॉर्न ने आगे लिखा, 'याद रखो पसंद आने से ज्यादा महत्वपूर्ण है सम्मानित होना. तुम्हारे दिल में टेनिस के साथ ही अपने लिए भी सम्मान होना चाहिए. हम सभी गलतियां करते हैं लेकिन हम उनसे कैसे सीखते हैं और हार के वक्त हम खुद को कैसे संभालते हैं. इससे हमारा असली चरित्र दिखता है.'

Advertisement

Dear Nick Kyrgios, We all realise you're only 20 & have a lot to learn buddy. But please don't waste your talent,...

Posted by Official Shane Warne on Wednesday, September 2, 2015

 

अब वक्त आ गया है
वॉर्न का मानना है कि जिस तरह से किर्गियोस पेश आ रहे हैं उससे लगता है कि वो ऑस्ट्रेलियाई लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. वॉर्न ने लिखा, 'तुम हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हो मित्र, यह हमें दिखाता है कि तुम किस मिट्टी के बने हो. और तुममे सर्वश्रेष्ठ बनने की कितनी भूख है. अब वक्त आ गया है कि तुम जीतना शुरू करो बिना किसी बहाने के.' वॉर्न ने आगे लिखा, 'हारने में शर्मनाक जैसा कुछ नहीं है. लेकिन तुम्हें हमें दिखाना होगा कि तुम कभी प्रयास करना नहीं छोड़ोगे. तुम्हें हमें दिखाना होगा कि तुम सर्वश्रेष्ठ होने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हो. सम्मान मिलता नहीं हासिल किया जाता है. खुदपर भरोसा करो और याद रखो तुम कर सकते हो. लेकिन यही वक्त है मेरे दोस्त.'

Advertisement
Advertisement