रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने हार की निराशा को दिल पर नहीं लिया.
विराट ब्रिगेड़ इस दिनों मैदान के बाहर खूब मस्ती कर रही है.आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली के नए रेस्तरां में उनके साथ एक तस्वीर अपलोड की है.
वॉटसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विराट के साथ एक अच्छी रात'. टीम इंडिया के कप्तान कोहली विभिन्न व्यवसायों में भी सक्रिय हैं और अब उनका एक रेस्तरां सामने आया है जिसका नाम 'नेउवा' रखा गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल की रनर अप आरसीबी को इस सीजन में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में आरसीबी की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. आठ टीमों में आरसीबी की टीम पांच अंकों के साथ आठवे स्थान पर है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 10 में हार का सामना करना पड़ा है.