scorecardresearch
 

एशेज से पहले शेन वाटसन और मार्क वुड में जुबानी जंग शुरू

8 दिन बाद एशेज सीरीज शुरू होनी है और उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
मार्क वुड
मार्क वुड

8 दिन बाद एशेज सीरीज शुरू होनी है और उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के बाउंसर संबंधी टिप्पणी की परवाह नहीं करते हुए उन्हें एशेज के दौरान बच कर रहने की चेतावनी दी.

Advertisement

कार्डिफ में पहले टेस्ट की शुरुआत से लगभग एक हफ्ता पहले वुड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2009 के इंग्लैंड दौरे के समय उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान वाटसन को बाउंसर फेंकने के लिए कहा गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में दो टेस्ट में नौ विकेट निकालने वाले वुड ने कहा है कि वाटसन ने उन्हें नेट हीरो करार दिया था.

वाटसन ने इसे पुरानी बात मानते हुए कहा इस सुबह तक मुझे यह याद तक नहीं था. यह कुछ समय पहले की बात है और मैंने उसके बाद कुछ और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है. इसलिए यह कुछ ऐसा नहीं है जिससे कुछ निकलता हो. उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसी बल्लेबाजी करते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास दो शानदार तेज गेंदबाज हैं जो तेज बाउंसर भी फेंक सकते हैं.

Advertisement
Advertisement