scorecardresearch
 

वॉटसन फिर बने पिता, पत्नी ली ने पुत्री को दिया जन्म

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के बाद वॉटसन टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए वेस्टइंडीज में थे. लेकिन बेटी के जन्म के मौके पर पत्नी के साथ रहने के लिए वॉटसन आस्ट्रेलिया लौट गए थे.

Advertisement
X
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के बाद वॉटसन टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए वेस्टइंडीज में थे. लेकिन बेटी के जन्म के मौके पर पत्नी के साथ रहने के लिए वॉटसन आस्ट्रेलिया लौट गए थे. वाटसन दूसरी बार पिता बने हैं. वॉटसन और उनकी 29 वर्षीया पत्नी ली ने अपनी बेटी का नाम माटिल्डा विक्टोरिया रखा है. वॉटसन को एक दो वर्ष का बेटा भी है, जिसका नाम विल है.

Advertisement

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 33 वर्षीय वॉटसन ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी प्यारी बेटी माटिल्डा विक्टोरिया को देखने के लिए घर पर हूं. उसने अभी इस दुनिया में कदम रखा है'.

गौरतलब है कि वॉटसन ने जनवरी में पहली बार अपनी पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी सार्वजनिक की थी.

Advertisement
Advertisement