scorecardresearch
 

आईपीएल संकट को देखते हुए शरद पवार ने कहा- 'आपात बैठक बुलाए BCCI'

मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो साल के निलंबन के फैसले को देखते हुए मुश्किलों से घिरी बीसीसीआई को एक आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो साल के निलंबन के फैसले को देखते हुए मुश्किलों से घिरी बीसीसीआई को एक आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है.

Advertisement

पवार ने बीसीसीआई के प्रमुख जगमोहन डालमिया को लिखे एक पत्र में कहा, 'गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को निलंबित करने और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित करने के न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के फैसले को देखते हुए चर्चा करने और इसे लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बोर्ड की कार्य समिति-एसजीएम की आपात बैठक बुलाने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'सभी जरूरी कदम उठाना जरूरी है और बोर्ड के हित में है जिससे बीसीसीआई और देश में क्रिकेट खेल की विश्वसनीयता बहाल की जा सके. बोर्ड के लिए इस विषय में अग्रसक्रिय होना और क्रिकेट के खेल को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करना जरूरी है.'

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढा समिति ने कई स्टार क्रिकेटर से सजी धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और आईपीएल पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सीजन के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आईपीएल से दो साल के निलंबित कर दिया.

Advertisement

सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक कुंद्रा को भी सट्टेबाजी में लिप्त रहने और आईपीएल और खेल को बदनाम करने के लिए आजीवन निलंबित कर दिया गया.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement