scorecardresearch
 

Shardul Thakur Engagement: टीम इंडिया के 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, लंबे वक्त से थे रिलेशनशिप में

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने बाद उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. सोमवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन परिसर में हुए सादे समारोह के दौरान सगाई की रस्म अदा की गई.

Advertisement
X
Shardul-Mittali Parulkar
Shardul-Mittali Parulkar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने की सगाई
  • अगले टी20 वर्ल्ड कप के बाद कर सकते हैं शादी

Shardul Thakur Engagement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने बाद उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. सोमवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन परिसर में हुए सादे समारोह के दौरान सगाई की रस्म अदा की गई.

Advertisement

इस समारोह के दौरान लगभग 75 लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें दोनों परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए. बताया जा रहा है कि सगाई के बाद करीब एक साल बाद शार्दुल ठाकुर और मिताली परोलकर की शादी होगी. एक अंग्रेजी अखबार की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

शार्दुल ने भारत के लिए अबतक चार टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 14, वनडे इंटरनेशनल में 22 और टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ठाकुर ने आईपीएल में भी 61 मैच खेले हैं और 27.86 की औसत और 18.81 के स्ट्राइक रेट से 67 विकेट लिए हैं.

तीस साल के शार्दुल आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उस टूर्नामेंट में उन्हें दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

Advertisement

फिलहाल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से  आराम दिया गया है. दूसरे खिलाड़ियों के विपरीत, शार्दुल दक्षिण अफ्रीका के लिए जल्दी रवाना हो सकते हैं क्योंकि उन्हें तीसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए भारत-ए टीम से जुड़ना है, जो 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शुरू होगा.

 

Advertisement
Advertisement