Shardul Thakur Engagement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने बाद उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. सोमवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन परिसर में हुए सादे समारोह के दौरान सगाई की रस्म अदा की गई.
इस समारोह के दौरान लगभग 75 लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें दोनों परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए. बताया जा रहा है कि सगाई के बाद करीब एक साल बाद शार्दुल ठाकुर और मिताली परोलकर की शादी होगी. एक अंग्रेजी अखबार की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
शार्दुल ने भारत के लिए अबतक चार टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 14, वनडे इंटरनेशनल में 22 और टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ठाकुर ने आईपीएल में भी 61 मैच खेले हैं और 27.86 की औसत और 18.81 के स्ट्राइक रेट से 67 विकेट लिए हैं.
तीस साल के शार्दुल आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उस टूर्नामेंट में उन्हें दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
फिलहाल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. दूसरे खिलाड़ियों के विपरीत, शार्दुल दक्षिण अफ्रीका के लिए जल्दी रवाना हो सकते हैं क्योंकि उन्हें तीसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए भारत-ए टीम से जुड़ना है, जो 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शुरू होगा.