मंगलवार रात भारतीय टीम निदहास ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका से हार गई. मेजबान टीम ने 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर 175 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा ने नवोदित भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को इस कदर निशाना बनाया कि एक ही ओवर में मैच का रुख पलट दिया.
दरअसल, महज तीसरा टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे 26 साल के शार्दुल ने अपने एक ओवर में 27 रन लुटा दिए. दूसरे ओवर के बाद कप्तान रोहित ने जैसे ही जयदेव उनादकट की जगह शार्दुल को ओवर दिया मानो मैच का फैसला वहीं हो गया. कुशल परेरा ने लगातार 6 बाउंड्री (5 चौके और एक छक्का) जड़ दिए.
शार्दुल का एक ओवर: कुशल परेरा का तूफान
पारी का ओवर 2.1 - चौका
2.2 - चौका
2.3 - चौका
2.4 - छक्का
2.5 - 5 रन (नो बॉल, चौका)
2.5 - चौका
2.6 - रन नहीं
इसके साथ ही शार्दुल ने भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वालों में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया. रैना ने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन खर्च किए थे. वैसे भारत की ओर से यह अनचाहा रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है. उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 32 रन लुटाए थे.
टी-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज
32 रन स्टुअर्ट बिन्नी v वेस्टइंडीज, फ्लोरिडा, 2016
27 शार्दुल ठाकुर v श्रीलंका, कोलंबो, 2018 *
26 सुरेश रैना v साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2012
उधर कोलंबो में टीम इंडिया हारी, इधर कोहली का डांस हुआ वायरल
साउथ अफ्रीका के दौरे से मुंबई लौटने के बाद लोकल ट्रेन में सफर कर शार्दुल सुर्खियों में छाए थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
27 Runs In An Over. Shardul Thakur Should Be Officially Given Sri Lankan Jersey. #SriLanka #SLvIND #NidahasTrophy #INDvSL
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 6, 2018
Sri Lanka Beat India By 5 Wickets. Meanwhile Rohit Sharma To Shardul Thakur. 😡😠😒#SLvIND #SLvsIND #INDvSL #INDvsSL #SriLanka #NidahasTrophy2018 #RohitSharma #NidahasTrophy pic.twitter.com/73rTeLCkZG
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 6, 2018
Indian fans to Shardul Thakur#SLvIND #INDvSL #NidahasTrophy2018 pic.twitter.com/0dD2vk03Xr
— Parttime Engineer (@Parttime_Er) March 6, 2018
Shardul Thakur: 1st over 27 runs. Next 2 overs- only 7 runs.
All Indians now: pic.twitter.com/tBOVPbDYAD
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) March 6, 2018
Kusal Perera smashed 27 runs off Shardul Thakur's over. #SLvIND #NidahasTrophy2018 pic.twitter.com/YNtUnXCUM3
— CricTracker (@Cricketracker) March 6, 2018
CSK fans after shardul thakur's over#NidahasonDsport#NidahasTrophy#SLvIND pic.twitter.com/X1bNeqmVZp
— Sandesh Naik (@Sandesh18333) March 6, 2018