scorecardresearch
 

शशांक मनोहर ने BCCI अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बन सकते हैं ICC चीफ

शशांक मनोहर ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X

Advertisement

शशांक मनोहर ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन पद की दौड़ में उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. माना जा रहा है कि आईसीसी का चेयरमैन बनने के लिए ही मनोहर ने बीसीसीआई से इस्तीफा दिया है.

हो सकती है शरद पवार की वापसी
यह चर्चा भी है कि शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद शरद पवार की बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर वापसी हो सकती है. वह फिलहाल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.

डालमिया के निधन के बाद बने थे अध्यक्ष
शशांक मनोहर को बीते साल तत्कालीन अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था. भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए बीते कुछ महीनों से शशांक मनोहर काफी सक्रिय रहे हैं.

Advertisement
Advertisement