scorecardresearch
 

Ind vs Nz, Shashi Tharoor: रांची में मैच देखने पहुंचे थे कांग्रेस नेता शशि थरूर, अगले मैच में कप्तान बदलने की मांग!

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दे दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला मुकाबले को जीतकर रोहित ब्रिगेड क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

Advertisement
X
Shashi Tharoor (Photo: Twitter Profile)
Shashi Tharoor (Photo: Twitter Profile)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रांची में T20 मुकाबला देखने पहुंचे थे शशि थरूर 
  • ....अगले मुकाबले को लेकर की खास गुजारिश 

Ind vs Nz, Shashi Tharoor: टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दे दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला मुकाबले को जीतकर रोहित ब्रिगेड क्लीन स्वीप करना चाहेगी. रांची में शुक्रवार को हुए मुकाबले में भारतीय फैंस का जोश देखने लायक था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचे थे.

Advertisement

भारत की जीत के बाद शशि थरूर काफी प्रसन्न दिखाई दिए और उन्होंने अगले मुकाबलों को लेकर बड़ा बयान दिया. शशि थरूर का मानना है कि तीसरे टी20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर श्रेयस अय्यर को कप्तानी करनी चाहिए.

थरूर ने ट्वीट किया, 'भारत को टी20 सीरीज जीतते देखना अच्छा लगा. अगले मैच के लिए हमें उन लोगों को आराम देना चाहिए जिन्होंने अपना प्रदर्शन दिखाया है. रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को रेस्ट मिले. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में बेंच को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए.'

65 साल के शशि थरूर उन कांग्रेसी नेताओं में शामिल हैं, जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि, कई मौकों पर उनके बयानों ने कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. 2006 में थरूर ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव का चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके. इसके बाद उन्होंने भारतीय राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली.

Advertisement

शशि थरूर ने साल 2009 में तिरुअनंतपुरम से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी थरूर इस सीट से विजयी रहे. 2009 में मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में शशि थरूर को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वह 2012-14 तक मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी रहे.

केएल-रोहित की धमाकेदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 16 गेंद बाकी रहते निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल का अहम योगदान रहा. रोहित 36 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और एक चौके शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के मदद से 65 रन बनाए.




 

Advertisement
Advertisement