scorecardresearch
 

Shashi Tharoor on ICC world cup 2023 Venue: वर्ल्ड कप मैच की वेन्यू पर क्यों भड़के सांसद शशि थरूर, उठाया सवाल

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शश‍ि थरूर ICC द्वारा जारी किए गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को देखकर भड़क उठे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम को वर्ल्ड कप का मैच नहीं मिला, जो काफी न‍िराशाजनक है.

Advertisement
X
Shashi Tharoor Reaction on ICC World cup Schedule (Credit: Instagram)
Shashi Tharoor Reaction on ICC World cup Schedule (Credit: Instagram)

Shashi Tharoor on ICC world cup 2023 Venue: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह ऐत‍िहास‍िक वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. 

Advertisement

इसी बीच वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शश‍ि थरूर ने भी प्रत‍िक्रिया दी. ICC द्वारा जारी किए गए क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल पर थरूर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने वर्ल्ड कप के शेड्यूल को देखते हुए ट्वीट किया. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वह #WorldCup2023 की फिक्सचर लिस्ट से गायब है. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?

तिरुवनंतपुरम में होंगे प्रैक्ट‍िस मैच 

वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे. 

Advertisement

पहली बार हो रहा है ऐसा!
 
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल 

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली 
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे 
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला 
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ 
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई 
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता 
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु 

नॉकआउट स्टेज-कब हैं रिजर्व डे? 

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा.फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. 

क्वालिफायर के जरिए  भी होगी एंट्री

मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है. दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है. पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा क्वालिफायर में आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिंबाब्वे की टीम हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement