ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शान मार्श टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर रन आउट होने वाले 16वें बल्लेबाज बने. टीम इंडिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मार्श तेज रन चुराने की कोशिश में विराट कोहली के सटीक निशाने का शिकार बने.
मार्श 99 रन पर रन आउट होने वाले वो केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. इससे पहले बिली ब्राउन (1948) और आर्थर मारिस (1953) इस स्कोर पर रन आउट हो चुके हैं. सबसे मजेदार तो यह है कि ये तीनों ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही रन आउट हुए हैं.
वैसे टेस्ट क्रिकेट में मार्श से पहले 87 क्रिकेटर 99 रन पर आउट हो चुके हैं. मार्श इस लिस्ट में सबसे नए क्रिकेटर हैं और उनको मिलाकर अब तक कुल 24 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज किसी टेस्ट पारी में इस स्कोर पर आउट या नॉट आउट रहे हैं.
वैसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 99 रन पर आउट होने वाले मार्श 9वें बल्लेबाज हैं. इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के जॉन राइट, इंग्लैंड के ग्राहम गूच, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के अजित वाडेकर शामिल हैं.