scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan retires: श‍िखर धवन रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट के मैदान में मचाएंगे धूम? 1 मिनट 17 सेकंड के वीड‍ियो में सामने आई ये वजह

Shikhar Dhawan retirement Video: श‍िखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर लिया है लेकिन वह अब भी इस खेल में धूम मचाते हुए दिख सकते हैं. दरअसल, इसकी वजह है उनका 1 मिनट 17 सेकंड का वीडियो संदेश...

Advertisement
X
Shikhar Dhawan retires
Shikhar Dhawan retires

Shikhar Dhawan announces retirement from domestic cricket: टीम इंड‍िया के 'गब्बर' यानी श‍िखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) सुबह 7:32 मिनट पर 1 मिनट 17 सेंकंड का वीडियो जारी किया और कहा अब वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. इस तरह उन्होंने संन्यास का औपचार‍िक ऐलान कर दिया. लेक‍िन आईपीएल (IPL) फ्यूचर को लेकर गब्बर ने कोई बात नहीं की.  

Advertisement

ऐसे में इस बात की एक बड़ी संभावना है कि श‍िखर धवन आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिख सकते हैं. यहां ध्यान रहे कि वह क‍िसी भी तरह के कंपटेटिव क्रिकेट में आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे.

तब उन्होंने पंजाब किंग्स की की कप्तानी की थी. हालांकि आईपीएल में शुरुआती 5 मैच ही खेल पाए. जब वह चोटिल हो गए तो सैम करन ने टीम की कमान संभाली. 

चूंकि 1 मिनट 17 सेकंड के रिटायरमेंट वीडियो में श‍िखर ने कहीं भी इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) को लेकर बात नहीं की, ऐसे में यह माना जा रहा है क‍ि वह टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे. 

शिखर धवन ने रिटायरमेंट वीडियो क्या कहा? 

श‍िखर धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा- नमस्कार सभी को... आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं. जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं, और आगे देखने पर पूरी दुन‍िया... मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना. वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा जी...मदन शर्मा जी, ज‍िनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी. 

Advertisement

गब्बर ने इस वीडियो में आगे टीम इंड‍िया में खेलने के एक्सपीर‍ियंस पर बात की. धवन बोले- टीम में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला. लेकिन वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के ल‍िए पन्ने पलटना जरूरी है. बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं. 

श‍िखर धवन ने इस वीडियो संदेश में यह भी कहा कि उनके द‍िल में इस बात के लिए सुकून है कि उन्होंने जी भरकर देश के लिए क्रिकेट खेला. धवन ने कहा- मैं बहुत शुक्रगुजार हूं BCCI (बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंड‍िया) और DDCA (दिल्ली एंड ड‍िस्ट्र‍िक्ट क्रिकेट एसोस‍िएशन), ज‍िन्होंने मुझे मौका दिया और सारे फैन्स का... मैं खुद से यही बात कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फ‍िर नहीं खेलेगा, पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू देश के ल‍िए खेला और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है. 


श‍िखर धवन ने द‍िया 13 साल लंबे कर‍ियर को विराम 
धवन ने शनिवार सुबह अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. धवन ने आखिरी बार इस साल अप्रैल में आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की अगुआई करते हुए कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. उन्होंने 269 मैचों में 24 अंतरराष्ट्रीय शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में सात) जड़े हैं. 

Advertisement

धवन का बल्ला वनडे में गरजता था, क्योंक‍ि इस फॉर्मेट के इतिहास में 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाने वाले केवल आठ बल्लेबाजों में से एक हैं (रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सूची में अन्य भारतीय हैं). दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से उन्होंने भारत के लिए नहीं खेला.

धवन ने भारत के ल‍िए आख‍िरी टी20 इंटरनेशनल श्रीलंका के ख‍िलाफ कोलंबो में 29 जुलाई  2021 को खेला. यह मैच उन्होंने बतौर कप्तान खेला था. वहीं धवन का आख‍िरी टेस्ट मैच  इंग्लैंड के ख‍िलाफ ओवल में स‍ितंबर 2018 में रहा था. 

धवन क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेले, लेकिन उनके वनडे आंकड़े अन्य दो फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड से कहीं अधिक हैं, भले ही यह टेस्ट में था जब उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक बनाकर पहली बार धमाका किया था, जो किसी टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था. 

श‍िखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड 

34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 
167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 
68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज,  0 शतक, 11 अर्धशतक 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement