scorecardresearch
 

टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग की भूमिका निभा सकते हैं शिखर धवन: विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शिखर धवन की तेज 173 रनों की पारी से कप्तान कोहली प्रभावित टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि धवन भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग जैसी विध्वंसक पारियां खेल सकते हैं.

Advertisement
X
शि‍खर धवन और विराट कोहली
शि‍खर धवन और विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शिखर धवन की तेज 173 रनों की पारी से कप्तान कोहली प्रभावित टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि शिखर धवन भारतीय बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम में वीरेंद्र सहवाग जैसी विध्वंसक पारियां खेल सकते हैं.

फतुल्लाह टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन का खेल खत्म होने के बाद कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम शिखर को लेकर हमेशा आश्वस्त थे कि अगर वह टेस्ट में खेलना जारी रखता है. तो वह टीम इंडिया के लिए वीरू पाजी की भूमिका निभा सकता है.'

Advertisement

कोहली के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि इस खेल से मिले विश्वास को शिखर अगली श्रृंखलाओं के दौरान भी बनाए रखेंगे. आपको बता दें कि 2013 में एकदिवसीय और टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद सहवाग भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

बारिश के बार-बार मैच में खलल डालने के चलते बढ़त हासिल करने के बावजूद मैच ड्रा होने के बाद कोहली ने कहा कि उनके खिलाडि़यों खासकर गेंदबाजों ने मिले मौकों में अपना 100 फीसदी योगदान दिया इसलिए उन्हें कोई मलाल नहीं है.

दोनों आफ स्पिनरों आर अश्विन और हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि दोनों ही स्तरीय गेंदबाज हैं. जहां भज्जी टेस्ट मैचों में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं वहीं अश्विन हमारे लिए एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. कोहली के मुताबकि वो अपनी टीम में मैच जिताऊ खिलाड़ी ही चाहते हैं और इन दोनों में ही वह काबिलियत है.

Advertisement

उन्होंने कहा मैं हरभजन के लिए बहुत खुश हूं जिसने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है,उसने खुद को मैच जिताऊ साबित किया है और हम जानते हैं कि वह हमें कोई भी मैच जिता सकता है. कोहली ने अश्विन को अनमोल बताते हुए कहा कि 'हम उससे बेहतर किसी को नहीं ले सकते। वह खेल को समझता है और एक कप्तान के तौर पर आपकों उससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं होती'

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement