क्रिकेट जगत से बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं, जिससे फैन्स को तगड़ा झटका लगा. देखा जाए तो बीते पांच दिनों में 4 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनॉन गैब्रियल का नाम भी है, जिन्होंने 28 अगस्त (बुधवार) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जबकि ताजा नाम 31 साल के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरन का है, जिन्होंने 29 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया.
धोनी की कप्तानी में किया था बरिंदर ने डेब्यू
2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए डेब्यू बरिंदर को पिछले 8 साल से मौका नहीं मिला. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था.
बरिंदर ने 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में 7 विकेट और टी20 में 6 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने IPL में 4 टीमों के लिए कुल 24 मुकाबले खेले, जिसमें 18 विकेट झटके.
गैब्रियन ने भावुक पोस्ट में कही ये बातें
गैब्रियल ने लिखा, 'पिछले 12 सालों में मैंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए समर्पित कर दिया. इस प्यारे खेल को उच्चतम स्तर पर खेलने से मुझे बहुत खुशी मिली है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए.'
36 साल के गैब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. गैब्रियल ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. गैब्रियल ने टेस्ट में 166, ओडीआई में 33 और टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट चटकाए. फरवरी 2019 में सेंट लूसिया टेस्ट के दौरान गैब्रियल ने इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट के लिए अपशब्दों का उपयोग किया था. गैब्रियल ने तब रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गैब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध और मैच शुल्क का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था.
शैनॉन गैब्रियल का इंटरनेशनल करियर:
59 टेस्ट, 166 विकेट, 32.21 एवरेज
25 वनडे, 33 विकेट, 34.36 एवरेज
2 टी20, 3 विकेट, 18.66 एवरेज
...जब मलान ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
इससे पहले 28 अगस्त को ही इंग्लैंड के पूर्व नंबर-1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मलान 2023 में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले थे. 37 साल के मलान इंग्लैंड टीम के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. वह इंग्लैंड के उन बल्लेबाजों (जोस बटलर के साथ) में से एक हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं. सितंबर 2020 में वह T20I क्रिकेट में ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे.
डेविड मलान 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल थे. पर, श्रीलंका के खिलाफ मैदान में अपनी कमर में चोट लगने के बाद वह नॉक-आउट राउंड से चूक गए. चूंकि अब वह इंग्लैंड के साथ अपने क्रिकेट करियर को पीछे छोड़ चुके हैं. ऐसे में वो टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए दिख सकते हैं.
डेविड मलान का इंटरनेशनल करियर
22 टेस्ट, 1074 रन, 2 विकेट
30 वनडे, 1450 रन, 1 विकेट
62 टी20ई, 1892 रन, 1 विकेट
धवन ने भी इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास
इन दोनों से पहले 24 अगस्त (शनिवार) को स्टार भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा करके अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था. धवन ने आखिरी बार इस साल अप्रैल में आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. उन्होंने 269 मैचों में 24 अंतरराष्ट्रीय शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में सात) जड़े. शिखर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूँ, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद.'
शिखर धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा- नमस्कार सभी को... आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं. जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं, और आगे देखने पर पूरी दुनिया... मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना. वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी...मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी.
गब्बर ने इस वीडियो में आगे टीम इंडिया में खेलने के एक्सपीरियंस पर बात की. धवन बोले- टीम में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला. लेकिन वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है. बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं. धवन ने इस वीडियो संदेश में यह भी कहा कि उनके दिल में इस बात के लिए सुकून है कि उन्होंने जी भरकर देश के लिए क्रिकेट खेला.
धवन ने कहा- मैं बहुत शुक्रगुजार हूं BCCI और DDCA (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन), जिन्होंने मुझे मौका दिया और सारे फैन्स का... मैं खुद से यही बात कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा, पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू देश के लिए खेला और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
शिखर धवन वनडे के महान खिलाड़ी रहे, क्योंकि इस फॉर्मेट के इतिहास में 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाने वाले केवल आठ बल्लेबाजों में से एक हैं (रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सूची में अन्य भारतीय हैं). दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से उन्होंने भारत के लिए नहीं खेला.
जबकि उन्होंने अपने समय में सभी प्रारूपों में खेला, धवन के कुल वनडे आंकड़े अन्य दो फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड से कहीं अधिक हैं, भले ही यह टेस्ट में था जब उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक बनाकर पहली बार धमाका किया था, जो किसी टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था. धवन ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 29 जुलाई 2021 को खेला. यह मैच उन्होंने बतौर कप्तान खेला था. वहीं धवन का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में सितंबर 2018 में रहा था.
शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 222 मैच, 6769 रन, 35.26 औसत, दो शतक और 51 अर्धशतक