scorecardresearch
 

शिखर धवन ने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर दिया ये बयान

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेला था, लेकिन धवन को यकीन है कि वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisement
X
शिखर धवन
शिखर धवन

Advertisement

टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है, तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी.

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेला था, लेकिन धवन को यकीन है कि वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. बशर्तें वहां जैसी पिचों पर अभ्यास किया जाए.

पीटीआई के मुताबिक धवन ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कठिन होगी, लेकिन हमें इस तरह की पिचों पर जल्दी अभ्यास करना होगा. यदि तैयारी सही रही और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो इंग्लैंड में नहीं जीतने का कोई कारण नहीं है.'

धवन ने स्वीकार किया कि 'वनडे और टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें ए प्लस अनुबंध मिलने में मदद मिली. उन्होंने कहा, 'मैं विदेश दौरों पर अच्छा नहीं खेल पा रहा था, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. इससे मुझे ए प्लस करार मिलने में मदद मिला. दक्षिण अफ्रीका में ऐसा प्रदर्शन करना सपना सच होने जैसा है. मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं.'

Advertisement

आईपीएल में धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने बरकरार रखा है और वह डेविड वॉर्नर के पारी का आगाज करेंगे. धवन ने कहा ,‘आईपीएल रोमांचक होगा. यह नया सत्र है और कई नए चेहरे होंगे. उम्मीद है कि मैं तरोताजा होकर उम्दा प्रदर्शन कर सकूंगा.'

Advertisement
Advertisement