scorecardresearch
 

धवन ने चहल को दी भगवान की कसम, फैंस बोले- धनश्री नहीं छोड़ेंगी आपको, देखें Video

वीडियो में शिखर धवन और युजवेंद्र चहल एक जिम के अंदर नजर आते हैं. चहल वर्कआउट कर रहे होते हैं, जिसे देखकर धवन एक पंजाबी डॉयलॉग में उन्हें भगवान की कसम देते हैं...

Advertisement
X
shikhar dhawan funny video with yuzvendra chahal (Instagram)
shikhar dhawan funny video with yuzvendra chahal (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज जनवरी में
  • वनडे सीरीज के लिए धवन और चहल को चुना

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है. इस पर एक यूजर ने कहा कि धवन सर, आपको धनश्री मैम नहीं छोड़ेंगी.

Advertisement

वीडियो में धवन और चहल एक जिम के अंदर नजर आते हैं. चहल वर्कआउट कर रहे होते हैं, जिसे देखकर धवन एक पंजाबी डॉयलॉग में उन्हें भगवान की कसम देते हैं. धवन कहते हैं कि भाई तुझे देखकर मुझे मेरी दादी की याद आ गई.

चहल ने पूछा- तुम्हारी दादी भी बॉडी बिल्डर थी क्या?

धवन की बात सुनकर चहल वर्कआउट करना बंद कर देते हैं और पूछते हैं कि तुम्हारी दादी भी बॉडी बिल्डर थी क्या? भारतीय ओपनर धवन ने वीडियो शेयर करने के साथ ही अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी यही लिखा- तेनू रब दा वास्ता युजवेंद्र चहल.

क्रिकेटर्स और फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

धवन के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुद युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया. उन्होंने हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा- The rock. उनके अलावा हरभजन सिंह, सुरेश रैना, कुलदीप यादव, कोच आर श्रीधर और अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशीद खान ने भी कमेंट किया. सभी ने रिप्लाई में हंसी वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं, एक अन्य यूजर ने धवन से कहा- धनश्री मैम नहीं छोड़ेंगी सर आपको.

Advertisement

दोनों क्रिकेटर्स को वनडे सीरीज के लिए सेलेक्ट किया

भारतीय टीम को 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे की सीरीज खेलना है. सीरीज के लिए शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को भी भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया. सेलेक्शन कमेटी ने चोटिल रोहित शर्मा की जगह सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है. साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के उपकप्तान होंगे.

 

Advertisement
Advertisement