scorecardresearch
 

फॉर्म में लौटकर खुश हैं शिखर धवन

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छी पारी खेलने पर खुशी जताई. भारत ने 372 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच हालांकि गंवा दिया, लेकिन धवन ने 71 गेंद में 59 रन बनाए.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छी पारी खेलने पर खुशी जताई. भारत ने 372 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच हालांकि गंवा दिया, लेकिन धवन ने 71 गेंद में 59 रन बनाए.

Advertisement

उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘रन बनाकर अच्छा लगा. मैं रन बनाने से ज्यादा इस बात से खुश हूं कि गेंद मेरे बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी. मैंने उन जगहों पर शॉट्स लगाए जहां लगाना चाहता था.' अपने शॉट्स के बारे में उन्होंने कहा कि मिशेल मार्श को कवर ड्राइव लगाकर उन्हें अच्छा लगा.

धवन ने कहा, 'मैंने आज कई शॉट्स खेलने का मजा लिया. मिशेल मार्श को खेली कवर ड्राइव मुझे बहुत अच्छी लगी. यह सहजता से लगी थी और इसका आनंद ही कुछ और था.’ धवन ने कहा कि उनमें रनों की भूख है और आज की पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.'

उन्होंने कहा, 'रनों की भूख हमेशा रहती है. अधिक रन बनाने की चाह तब भी रहती है, जब रन बन नहीं रहे होते हैं. ऐसे में संयम बनाए रखना जरूरी है. खुद पर भरोसा होना चाहिये.' उन्होंने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी के लिए आता हूं तो यह कभी नहीं सोचता कि आज मेरा दिन होगा या कल होगा. पिछले दो महीने से मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं और नतीजे की परवाह किये बिना प्रक्रिया पर फोकस कर रहा हूं. पिछले दो महीने में मैंने बहुत कुछ सीखा है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement