scorecardresearch
 

टीम इंडिया का नया सेलिब्रेशन स्टाइल ‘Daddy D’ pose, जानें क्या है ये

धवन अक्सर शतक बनाने के बाद अपने दोनों हाथ फैला कर बड़े ही अनोखे अंदाज में जश्न मनाते रहे हैं. पल्लेकेल टेस्ट में शतक लगाने के बाद उन्होंने V साइन का नया स्टाइल अपनाया. इससे पहले मूंछों पर ताव देकर जश्न मनाने के कारण उन्हें गब्बर कहा ही जा चुका है.

Advertisement
X
शिखर धवन, राहुल, पंड्या डैडी डी पोज
शिखर धवन, राहुल, पंड्या डैडी डी पोज

Advertisement

टीम इंडिया का नया सेलिब्रेशन स्टाइल सुर्खियों में है. श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में धुरंधर शिखर धवन ने अपने शतक का जश्न नए स्टाइल में मनाया. धवन ने शतक जमाने के बाद पैवेलियन की ओर इशारा करते हुए दोनों हाथ ऊपर करते हुए V- विक्ट्री साइन बनाया था. उसे वे ‘Daddy D’ pose का नाम दे रहे हैं.

कैसे शुरू हुआ ‘Daddy D’ pose?

धवन अक्सर शतक बनाने के बाद अपने दोनों हाथ फैला कर बड़े ही अनोखे अंदाज में जश्न मनाते रहे हैं. पल्लेकेल टेस्ट में शतक लगाने के बाद उन्होंने V साइन का नया स्टाइल अपनाया. इससे पहले मूंछों पर ताव देकर जश्न मनाने के कारण उन्हें गब्बर कहा ही जा चुका है.

कैसे आगे बढ़ा ‘Daddy D’ सेलिब्रेशन का सिलसिला?

रविवार को टेस्ट मैच का दूसरा दिन हार्दिक पंड्या ने नाम रहा. 96 गेंदों में 108 रनों की पारी के दौरान एक ओवर में 26 रन का उनका भारतीय रिकॉर्ड छाया रहा. और सबसे बढ़कर पंड्या ने भी उसी अंदाज में अपने शतक का जश्न मनाया, जिस स्टाइटल में पहले दिन धवन मना गए थे.

Advertisement

क्या है ‘Daddy D’ पोज?

दरअसल, टीम इंडिया ने शिखर धवन को नया नाम दिया है. इसका तब तक खुलासा नहीं हुआ था, जब तक कि उन्होंने शतक नहीं बना दिया. पल्लेकेल टेस्ट की पहली पारी में 119 रन बनाते ही पता चला कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें 'डैडी डी' कहा जाने लगा है. जो अब उनके जश्न मनाने के नए अंदाज के साथ जुड़ गया है. और यह स्टाइल ‘Daddy D’ pose के नाम से उभर आया है.

एक भविष्यवाणी से चला सिलसिला

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि धवन शतक जमाएंगे और यह सही निकला. इससे बाद तो उन दोनों ने सोशल मीडिया पर उन्हें- डैडी डी कहकर संबोधित किया. धवन ने भी ट्वीट कर इस डैडी डी कहने पर खुशी जताई और पंड्या को शतक की बधाई दी.

 

 

Advertisement
Advertisement