श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया सीरीज का पहला टेस्ट हारकर पहले से परेशान थी और अब उसके सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान कोहली की नींद हराम कर दी है. चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए मुरली विजय अभी ठीक भी नहीं हुए थे कि शिखर धवन हाथ की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए.
दौरे से बाहर हुए शिखर
टीम इंडिया के इनफॉर्म ओपनर शिखर धवन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही क्रिकेट टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 63 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम को गुरुवार से कोलंबो के पी सारा ओवल में दूसरा टेस्ट खेलना है.
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के श्रीलंका दौरे के बाकी हिस्से से बाहर हो गए हैं. गाले में पहले टेस्ट के दौरान धवन के दायें हाथ में चोट लगी थी. इसके बाद उनके और टेस्ट हुए जिसमें उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. उन्हें चोट से उबरने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा.'
कैच लेने की कोशिश में लगी चोट
गौरतलब है कि पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले धवन को पहली स्लिप में कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी और वह सूजन के बावजूद खेले थे. इसी चोट के कारण धवन चौथे दिन अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए थे और उन्हें अपने तीसरे दिन के स्कोर से आगे बढ़ने के लिए 36 गेंदों का इंतजार करना पड़ा. दरअसल शिखर चोट के चलते शॉट लगाने में ताकत नहीं लगा पा रहे थे.
पहले विजय और अब धवन
वैसे देखा जाए तो इस दौरे पर भारत के लिए अभी तक कुछ सही नहीं हो रहा है. पहले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए फिर टीम इंडिया की हार और अब शिखर की चोट. हालांकि टीम प्रबंधन ने कहा है कि फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में विजय अच्छी प्रगति कर रहे हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला दूसरे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले किया जाएगा.
राहुल हैं इकलौते ओपनर
फिलहाल भारत के पास एकमात्र विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी भारत की ओर से कुछ मैचों में पारी की शुरुआत करने का अनुभव है. पुजारा ने हाल में राहुल के साथ चेन्नई में भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी. आपको बता दें कि अभी बीते रविवार को ही स्टुअर्ट बिन्नी को 16वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब धवन की चोट के बाद टीम में फिर 15 सदस्य हो गए हैं. टीम प्रबंधन ने अब तक धवन के विकल्प की घोषणा नहीं की है.
इनपुट: भाषा