scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan: 'मेरे अंदर काफी कुछ...', टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है ये धुरंधर, Insta पोस्ट वायरल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. धवन ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. धवन का चार दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (@Getty Images)
Shikhar Dhawan (@Getty Images)

अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 38 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. धवन अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए भाग लेने वाले हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिए धवन की कोशिश फिर से भारतीय टीम में वापसी करने पर रहेगी.

Advertisement

शिखर धवन ने वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. धवन का चार दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. धवन कह रहे हैं कि उनके अंदर काफी कुछ बचा है, जो फिर से चीजों को शुरू करने के लिए पर्याप्त है. धवन कहते हैं कि यह तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक वह जीत नहीं जाते.

धवन का आयशा से हुआ था तलाक

धवन अपनी पर्सनल लाइफ में भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया था. दिल्ली में पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक की मंजूरी दे दी थी. कोर्ट ने माना था कि शिखर धवन की पत्नी ने धवन को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी है.

Advertisement

आपको बता दें कि बड़े टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला जमकर बोलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे.

शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 217 मैच, 6617 रन, 35.39 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक

Live TV

Advertisement
Advertisement