साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया की नज़र शुक्रवार को होने वाले मुकाबले पर है. टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन मस्ती का माहौल भी जारी है. पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन और ईशान किशन एक्सरसाइज़ के दौरान मस्ती करते नज़र आए.
ईशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के जिम सेशन की फोटो और वीडियो पोस्ट की है. इसी में ईशान किशन और शिखर धवन दिलचस्प एक्सराइज़ कर रहे हैं और बैकग्राउंड में पंजाबी गाने चल रहे हैं. पंजाबी सिंगर AP Dhillon का जो गाना (Excuses) इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, वही यहां भी चलता सुनाई दे रहा है.
इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में शिखर धवन और बाकी खिलाड़ी भंगड़ा करते हुए भी दिख रहे हैं. ईशान किशन ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें ईशान किशन के अलाना सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और सपोर्ट स्टाफ के अन्य लोग दिख रहे हैं.
Are you serious 😭😭😂😂@ishankishan51 @SDhawan25 #ShikharDhawan pic.twitter.com/UhV8G3thGX
— Riddhima (@Riddhimumma) January 20, 2022
बता दें कि इससे पहले अभी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने टीम होटल से एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें दोनों फिल्म पुष्पा के गाने का फेमस स्टेप करते हुए नज़र आए थे. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
गौरतलब है कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं, पहले मुकाबले में भारत की हार हुई है. जबकि बाकी दो मुकाबले 21, 23 जनवरी को खेले जाने हैं.