टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों विराट ब्रिगेड से बाहर हैं. धवन श्रीलंका दौरे के एकमात्र टी-20 मैच में भी हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले रविवार को हुए पांचवें और आखिरी वनडे में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे.
दरअसल, धवन अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए भारत लौट चुके हैं. धवन ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट किया है. उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा है - मां ठीक हो रही हैं... उनका स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर है, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद!
Mom is recovering... Her health is much better than before. Thank you every1 fr your support 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/SasYjC8ftB
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 4, 2017
शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी से ही जबर्दस्त फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (358) बनाए थे और पहले वनडे में उन्होंने 132 रन की शानदार पारी खेली थी.