हाथ में चोट के चलते श्रीलंका दौरे से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट कर दौरे से इस तरह बाहर होने पर निराशा जताई है.
ट्वीट कर जताई निराशा
भारत के लिए रवाना होने से पहले धवन ने ट्वीट किया, 'सीरीज के बीच में टीम के साथियों को छोड़कर जाना दुखद है लेकिन हाथ में चोट के बावजूद मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया. दमदार वापसी करुंगा. रब रक्खा'
Sad to leave my teammates in the middle of the series, but still did my best even with a broken hand.
Will bounce back stronger!
Rab Rakha
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 17, 2015
गौरतलब है कि पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले धवन को पहली स्लिप में कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी और वह सूजन के बावजूद खेले थे. इसी चोट के कारण धवन चौथे दिन अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए थे.