स्टार भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 38 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना मुकाबला दिसंबर 2022 बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम में वापसी नहीं कर पाए. धवन ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी की थी, जहां वो इंजरी के चलते सिर्फ 5 मैच खेल पाए थे.
धवन ने रिटायरमेंट पर किया ये पोस्ट
शिखर धवन ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की जानकारी दी. धवन ने कहा, 'मैं अपनी क्रिकेटिंग जर्नी का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं और मैं बहुत आभारी हूं. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद.' धवन कहते हैं, 'जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है और इसलिए मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर कर रहा हूं. मैं अपने दिल में इस सुकून के साथ संन्यास ले रहा हूं कि मैंने भारत के लिए इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला.'
Impactful with the bat 💪
Memorable opening knocks 💯
And a pure smile on his face throughout 🤗
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝙎𝙝𝙞𝙠𝙝𝙖𝙧 𝘿𝙝𝙖𝙬𝙖𝙣 🫡@SDhawan25 | #TeamIndia pic.twitter.com/U3ycf7GGvZ— BCCI (@BCCI) August 24, 2024
शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. धवन ने रोहित शर्मा के मिलकर बतौर ओपनर वनडे और टी20 क्रिकेट में धमाल मचाया. इस ओपनिंग जोड़ी के दम भारतीय टीम कई मैच जीतने में सफल रही. शिखर धवन (गब्बर) और रोहित शर्मा (हिटमैन) की यह जोड़ी आइकॉनिक फिल्म 'शोले' में रही जय और वीरू की तरह थी.
... तो तीसरे नंबर पर रहते धवन-रोहित
आपको बता दें कि साल 2013 में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी बनाई गई थी. तब से लेकर दोनों 115 वनडे पारियों में एक साथ ओपनिंग करने उतरे. इस दौरान दोनों ने मिलकर 45.55 के एवरेज से 5148 रन बनाए, जिसमें 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी शामिल रहे. यदि धवन-रोहित तीन रन और बनाते, तो वह वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाते. धवन-रोहित वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस को पछाड़ने से चूक गये. ग्रीनिज-हेंस ने 102 पारियों में ओपनिंग की, जिसमें उन्होंने 5150 रन बनाए.
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में बतौर ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है. दोनों दिग्गजों ने 136 पारियों में ओपनिंग की, इस दौरान 6609 रन बनाए. दोनों का औसत 49.32 का रहा और 21 शतकीय साझेदारी दोनों के बीच हुईं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन का नंबर आता है, जिन्होंने 114 पारियों में 5372 रन बनाए. धवन-रोहित ने भारत के लिए 52 टी20 मैचों में भी ओपनिंग की, जिसमें उनके नाम पर 1743 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में धवन-रोहित ने 4 शतकीय और सात अर्धशतकीय पार्टनरशिप की.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी
• सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली: 6609 रन (भारत)
• एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन: 5372 रन (ऑस्ट्रेलिया)
• गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेंस: 5150 रन (वेस्टइंडीज)
• शिखर धवन-रोहित शर्मा: 5148 रन (भारत)
शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 222 मैच, 6769 रन, 35.26 औसत, दो शतक और 51 अर्धशतक