वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से खेली जाएगी.
पिछले दिनों महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में दिल्ली के शिखर धवन को घुटने में चोट लगी थी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी उपलब्धता के बारे में जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. बताया जाता है कि 25 साल के सैमसन को धवन की जगह शामिल किया जा सकता है.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में केरल के संजू सैमसन को नहीं चुना गया था. तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चयनकर्ताओं के इस कदम पर सवाल उठाया था, जिसका समर्थन हरभजन सिंह ने भी किया था.
We Fall, We Break, but then.... We Rise. We heal and we overcome, and the only thing you have control over is how you respond to any situation. Here's to being positive and happy in every situation that life throws at you. Will be back in action in 4-5 days 😎 pic.twitter.com/0XDHRXMSeP
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 21, 2019
33 साल के धवन फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं. 21 नवंबर को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए उन्होंने लंबी डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई. दरअसल, बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में घुस गया था. आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उनके घुटने से खून बह रहा है, बाद में कई टांके पड़े. धवन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद सोमवार को सूरत में थे. इस दौरान उन्होंने धवन की चोट पर एनसीए के फिजियो आशीष कौशिक से चर्चा की. माना जा रह है कि धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाएंगे.