भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है. खिलाड़ी मैच के दौरान बिजी रहते हैं, तो जाहिर है अपने परिवार से दूर ही होंगे. ऐसा ही हुआ टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन के साथ. धवन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला कि कैसे उनका बेटा जोरावर मैच के दौरान उन्हें टीवी पर खोज रहा है और चिल्ला रहा है.
शिखर धवन वीडियो शेयर करते वक्त थोड़े भावुक भी हो गए. उन्होंने लिखा, ''दिल भर आया वीडियो देख के, जिस तरीके से वो मुझे ढूंढ़ रहा है. काश! मैं उस समय जोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता. मेरा प्यार और दुआएं हमेशा बच्चों के साथ है.''
भारत की जीत में चमके थे धवन
Advertisement
बता दें कि टीम इंडिया ने पुणे वनडे में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा कर 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. मुंबई में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन से सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने शानदार 64 रन बनाए.
गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान धवन ने अपनी पत्नी आएशा के बीमार होने की वजह से पहले तीन वनडे से छुट्टी ले ली थी. शिखर धवन के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां आलिया और रिया तथा बेटा जोरावर है.