scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan: 'मैं सेलेक्टर होता तो अपनी जगह शुभमन गिल को चुनता', करियर के बुरे दौर पर बोले शिखर धवन

आजतक के शो 'सीधी बात' में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने भाग लिया. धवन ने अपने क्रिकेटिंग करियर, रिटायमेंट के बाद की प्लानिंग जैसे मुद्दों पर बात की. धवन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. धवन ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.

Advertisement
X
शिखर धवन
शिखर धवन

टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन एक बार फिर से क्रिकेटिंग एक्शन में लौट रहे हैं. धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करने जा रहे हैं. 37 साल के शिखर ने आईपीएल की शुरुआत से पहले 25 मार्च (शनिवार) को आजतक के शो 'सीधी बात' में सुधीर चौधरी के साथ खास बात की.

Advertisement

शुभमन गिल के लिए काफी खुश: धवन

धवन ने कहा, 'करियर में किसी टीम को लीड करना बड़ी बात होती है. मैंने किसी स्टेज पर 3-4 टीमों को लीड किया, जो बड़ी बात है. हरेक के करियर में यह नेचुरल बात होती है. हर प्लेयर के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.पिछले एक-दो साल से मैं एक ही फॉर्मेट खेल रहा था. वहीं शुभमन दो फॉर्मेट खेल रहा था. शुभमन गिल काफी अच्छा कर रहा है और मैं उसके लिए काफी खुश हूं.

धवन ने आगे कहा, ' शुभमन गिल ज्यादा अच्छा खेल रहे हैं, इसलिए उनकी एंट्री ओडीआई में हुई. मैं बहुत खुश हूं कि इस मोड़ पर पंजाब किंग्स को लीड करने जा रहा हूं. इस सीरीज को छोड़ दें तो सूर्या ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है. फास्ट बॉलिंग ट्रैक हो या स्पिनिंग ट्रैक, खेलना आसान नहीं होता है. धवन ने कहा कि यदि वह खुद सेलेक्टर होते तो वह अपनी जगह जरूर शुभमन गिल को मौका देता.

Advertisement

वापसी के लिए तैयार हैं धवन बस... 

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन कहते हैं, 'मैं शिखर के ऊपर शुभमन को मौका देता. वो काफी अच्छा कर रहा, इसे स्वीकार करना चाहिए. शिखर ने कहा कि वह मौकों (opportunity) के लिए तैयार हैं. खिलाड़ियों के लिए मौके हमेशा रहते हैं, कभी भी मैजिक हो सकता है और वह अपनी ओर से पूरी मेहनत कर रहे हैं. धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.

रोहित की जमकर की तारीफ

धवन ने टीम से आउट होने को लेकर कहा, 'मेरे साथ ही ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बहुत लोगों के साथ ऐसा हुआ है. पूरे साल आप मेहनत करते हैं लेकिन एक-दो महीने भारी पड़ जाता है. जब रोहित कप्तान बने तो उन्होंने काफी बैक किया. रोहित ने कहा कि आप यदि अच्छा करेंगे तो वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. जब शुभमन को चयनकर्ताओं ने बैक किया तो उसने अच्छा प्रदर्शन किया. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन बना दिए थे, ईशान का 200 बहुत बड़ा था और तब मुझे लगा कि बाहर हो सकता हूं. रोहित और राहुल द्रविड़ ने मुझे काफी बैक किया, मैं उनका एवं सेलेक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं.'

Advertisement

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे धवन?

शिखर धवन रिटायरमेंट के बाद अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं. धवन ने फिल्मी करियर को लेकर कहा कि यदि मौका मिलेगा तो वो और भी फिल्म कर सकते हैं और उन्होंने एक फिल्म किया भी था. धवन ने ये भी बताया कि वह राजनीति में आने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और जिस फील्ड में भी आएंगे उसपर पूरा फोकस करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement