scorecardresearch
 

धवन के आक्रामक 150 रन, भारत ‘ए’ ने कसा मैच पर शिकंजा

चोटिल होने की वजह से श्रीलंका दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने वाले टीम इंडिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर अपने ही अंदाज में दिख रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 और वनडे मुकाबले से पहले वो अपने रंग में दिखे.

Advertisement
X
शि‍खर धवन की फाइल फोटो
शि‍खर धवन की फाइल फोटो

चोटिल होने की वजह से श्रीलंका दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने वाले टीम इंडिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर अपने ही अंदाज में दिख रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 और वनडे मुकाबले से पहले वो अपने रंग में दिखे.

Advertisement

रविवार को उन्होंने शानदार शतक जड़ा और सोमवार की सुबह एक बार फिर वो गेंदबाजों की बखिया उघेड़ने में लग गए. फॉर्म में लौटे धवन ने शानदार 150 रन बनाए और अपने मनमाफिक शॉट्स जड़े. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 146 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए.

धवन ने सुबह 116 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और रविवार की तरह ही कुछ बेहद अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने लगातार गलतियां कर रहे स्पिनरों के गेंदों की खूब धुनाई की लेकिन 150 रन पर पहुंचने के तुरंत बाद वह सकलैन साजिब की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए.

शिखर धवन के बड़े शतक और करुण नायर और विजय शंकर के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने वाले भारत ‘ए’ ने बांग्लादेश ‘ए’ को दूसरी पारी में शुरू में ही दो करारे झटके देकर बारिश से प्रभावित अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा.

Advertisement

बारिश के कारण बर्बाद हुए कई घंटे
बारिश के कारण लगभग ढाई घंटे का खेल बर्बाद हुआ लेकिन इसके बावजूद भारत ए मैच पर शिकंजा कसने में सफल रहा. धवन के अलावा तमिलनाडु के आलराउंडर नायर ने 71 और विजय शंकर ने 86 रन का योगदान दिया जिससे भारत ‘ए’ ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 411 रन पर समाप्त घोषित करके पहली पारी में 183 रन की बढ़त हासिल की.

बांग्लादेश ने इसके जवाब में इस तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 36 रन बनाए और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 147 रन की दरकार है. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान मोमिनुल हक नौ और विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास सात रन पर खेल रहे थे.

श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में चोटिल होने के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने वाले धवन के आउट होने के बाद श्रेयास अयर (38) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद नायर और विजय शंकर ने चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की. नमन ओझा (नाबाद 25) ने भी शंकर के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. जब इन दोनों की साझेदारी की शुरुआत हुई थी तभी भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. भारत ने दोबारा खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही पारी समाप्त घोषित कर दी.

Advertisement

बांग्लादेश की तरफ से लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने दो विकेट लिए. उन्होंने नायर और शंकर दोनों को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नई गेंद संभालने वाले ईश्वर पांडे (चार रन पर एक विकेट) ने तीसरे ओवर में ही अनामुल हक (शून्य) को आउट कर दिया. हक ने ढीला शॉट खेलकर नायर को कैच थमाया. सौम्या सरकार (19) ने इसके बाद जयंत यादव (आठ रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कैच दिया. इस बार भी क्षेत्ररक्षक नायर ही थे. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement