scorecardresearch
 

Rishabh Pant Car Accident: काश! शिखर धवन की कही बात मान लेते ऋषभ पंत... तो नहीं हो पाता ऐसा हादसा! Video

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे के बाद अब सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिखर धवन इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
X
ऋषभ पंत और धवन (@Twitter)
ऋषभ पंत और धवन (@Twitter)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए. 25 साल के ऋषभ पंत को अगले हफ्ते श्रींलका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि अब पंत के कई महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है.

Advertisement

इस हादसे के बाद अब शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि बड़ों की सलाह को हल्के में नहीं लेना चाहिए. दरअसल तीन साल पहले 25 साल के ऋषभ पंत को उनके सीनियर साथी शिखर धवन ने आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी. अगर ऋषभ पंत ने अपने सीनियर टीममेट की बात मानी होती तो शायद वह आज अस्पताल में नहीं होते.

क्लिक करें- सिर में दो कट, घुटने में चोट... कहीं ऋषभ पंत के करियर पर ना पड़ जाए असर?

11 सेकंड का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान का है. तब शिखर धवन भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते थे. इस वीडियो में दोनो क्रिकेटर्स दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दोनों क्रिकेटर शायद कोई गेम खेल रहे हैं. इस वीडियो में पंत कैमरे के सामने शिखर धवन से कहते हैं, 'एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं. धवन ने इसे लेकर जवाब दिया था, 'आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे. पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा.'

Advertisement

शिखर धवन ने हादसे के बाद पंत को लेकर ट्वीट किया, ‘ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया. आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें.'

कार एक्सिडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें स्टार क्रिकेटर की कार तेजी से डिवाइडर से टकराती नजर आई है. ऐसे में फैंस का मानना है कि हादसे के वक्त पंत की कार काफी स्पीड में थी. तेज गति से वाहन चलाने के कारण इस साल पंत का दो बार चालान भी कट चुका है. चालान जमा करने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं.

बीसीसीआई ने पंत को लेकर जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक इस क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. साथ ही ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. लिगामेंट की चोट को ठीक होने में तीन-छह महीने लग जाते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कबतक वापसी करेंगे इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है.


 

Advertisement
Advertisement