टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए. 25 साल के ऋषभ पंत को अगले हफ्ते श्रींलका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि अब पंत के कई महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है.
इस हादसे के बाद अब शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि बड़ों की सलाह को हल्के में नहीं लेना चाहिए. दरअसल तीन साल पहले 25 साल के ऋषभ पंत को उनके सीनियर साथी शिखर धवन ने आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी. अगर ऋषभ पंत ने अपने सीनियर टीममेट की बात मानी होती तो शायद वह आज अस्पताल में नहीं होते.
क्लिक करें- सिर में दो कट, घुटने में चोट... कहीं ऋषभ पंत के करियर पर ना पड़ जाए असर?
11 सेकंड का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान का है. तब शिखर धवन भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते थे. इस वीडियो में दोनो क्रिकेटर्स दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दोनों क्रिकेटर शायद कोई गेम खेल रहे हैं. इस वीडियो में पंत कैमरे के सामने शिखर धवन से कहते हैं, 'एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं. धवन ने इसे लेकर जवाब दिया था, 'आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे. पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा.'
Shikhar Dhawan gave Rishabh Pant right advice about driving. pic.twitter.com/XxFRE5K74j
— Ami ✨ (@kohlifanAmi) December 30, 2022
शिखर धवन ने हादसे के बाद पंत को लेकर ट्वीट किया, ‘ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया. आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें.'
Thank you God ki kaafi bachaav hogaya. Sending you lots of healing, prayers and positivity. May you regain your strength and good health soon. @RishabhPant17
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 30, 2022
कार एक्सिडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें स्टार क्रिकेटर की कार तेजी से डिवाइडर से टकराती नजर आई है. ऐसे में फैंस का मानना है कि हादसे के वक्त पंत की कार काफी स्पीड में थी. तेज गति से वाहन चलाने के कारण इस साल पंत का दो बार चालान भी कट चुका है. चालान जमा करने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं.
बीसीसीआई ने पंत को लेकर जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक इस क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. साथ ही ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. लिगामेंट की चोट को ठीक होने में तीन-छह महीने लग जाते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कबतक वापसी करेंगे इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है.