scorecardresearch
 

Shimron Hetmyer T20 World Cup 2022: गजब! फ्लाइट छोड़ना पड़ गया भारी, टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए शिमरॉन हेटमायर

दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी 16 देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इसके लिए वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. स्टार बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को फ्लाइट छूट जाने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है...

Advertisement
X
Shimron Hetmyer (Twitter)
Shimron Hetmyer (Twitter)

Shimron Hetmyer T20 World Cup 2022: अगले दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए सभी 16 देशों ने अपनी स्क्वॉड को पहले ही घोषित कर दिया है. इनमें कई ऐसे स्टार प्लेयर रहे हैं, जो चोट या निजी कारणों से टीमों से बाहर हुए हैं.

Advertisement

मगर अब एक अजीब सा मामला सामने आया है. वेस्टइंडीज ने अपनी स्क्वॉड तो घोषित कर दी थी, लेकिन जब उसे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी थी, तो एक खिलाड़ी समय पर नहीं पहुंच सका और उसकी फ्लाइट छूट गई.

हेटमायर की जगह ब्रूक्स को किया शामिल

इसकी उस प्लेयर को इतनी बड़ी सजा मिली की उसे वर्ल्ड कप की टीम से ही बाहर कर दिया गया. यह प्लेयर स्टार बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर हैं. हेटमायर अब अपनी ही गलती के कारण वर्ल्ड कप में खेलने का मौका गंवा चुके हैं. वह अगर सही समय पर एयरपोर्ट पहुंचते और फ्लाइट को अटैंड करते तो उन्हें वर्ल्ड कप की टीम से बाहर नहीं होना पड़ता.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने भी शिमरॉन हेटमायर के बाहर होते ही रिप्लेसमेंट का ऐलान भी तुरंत ही कर दिया. कैरेबियन बोर्ड ने हेटमायर की जगह शमराह ब्रूक्स को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. 

Advertisement

पारिवारिक कारणों से फ्लाइट रिशेड्यूल की थी

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शिमरॉन हेटमायर को पहले एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से कुछ बदलाव करने का निवेदन किया था.

इसके बाद उनकी फ्लाइट को रिशेड्यूल कर 3 अक्टूबर के लिए कर दिया गया था, लेकिन इस बार उनकी फ्लाइट छूट गई. हेटमायर ने पहले ही विंडीज बोर्ड के डायरेक्टर को बता दिया था कि वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकेंगे. ऐसे में सेलेक्शन पैनल ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया.

विंडीज को जीतना होगा क्वालिफाइंग राउंड

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्ड कप के सुपर-12 में एंट्री के लिए क्वालिफाइंग राउंड जीतना होगा. इसके लिए वेस्टइंडीज टीम को फर्स्ट राउंड के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में विंडीज के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे भी शामिल है. वेस्टइंडीज का पहला मैच 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा.

वर्ल्ड कप के लिए घोषित वेस्टइंडीज टीम:

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रेफर और ओडियन स्मिथ.

 

Advertisement
Advertisement